ETV Bharat / state

हाईकोर्ट के आदेश पर ट्रांसफर: जगुनाथ संभालेंगे मुंगेर, SP मानवजीत गए समस्तीपुर - मुंगेर एसपी बने जगुनाथ रेड्डी

पटना हाईकोर्ट के आदेश पर मुंगेर के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों का ट्रांसफर कर दिया गया है. पटना के रेल एसपी जगुनाथ रेड्डी मुंगेर के एसपी बनाए गए हैं. 26 अक्टूबर को गोलीकांड के बाद तात्कालिक एसपी लिपि सिंह को हटा दिया गया था और मानवजीत को मुंगेर का एसपी बनाया गया था. गोलीकांड की जांच सीआईडी कर रही है. पटना हाईकोर्ट इसकी निगरानी कर रही है.

SP Manavjit Singh Dhillon
एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 10:08 PM IST

पटना: बिहार सरकार के गृह विभाग के आरक्षी शाखा द्वारा 3 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. गृह विभाग द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद गृह विभाग ने मुंगेर के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों का तबादला कर दिया है. उन्हें समस्तीपुर का एसपी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें- मुंगेर हिंसा: घटना के 6 माह बाद पहुंची फोरेंसिक टीम, जुटाये साक्ष्य

जगुनाथ बने मुंगेर एसपी
गृह विभाग की अधिसूचना के मुताबिक समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन को रेल एसपी पटना बनाया गया है. वहीं, पटना के रेल एसपी जगुनाथ रेड्डी को मुंगेर का नया एसपी बनाया गया है. पटना हाईकोर्ट के आदेश के साथ-साथ गृह विभाग द्वारा कानून व्यवस्था के मद्देनजर मानवजीत सिंह ढिल्लों समेत 3 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. गृह विभाग के निर्देशानुसार भारतीय पुलिस सेवा के इन तीनों पदाधिकारियों को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक उन्हें अपने इस पद पर पदस्थापित रहने का निर्देश दिया गया है.

गोलीकांड के बाद मुंगेर एसपी बने थे मानवजीत
गौरतलब है कि मुंगेर में बीते साल 26 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान लाठीचार्ज और गोलीबारी में गोली लगने से कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहा पट्टी निवासी 22 वर्षीय अनुराग पोद्दार की मौत हो गई थी. इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने हंगामा किया था. घटना के बाद चुनाव आयोग ने मुंगेर के तत्कालीन डीएम राजेश मीणा और एसपी लिपि सिंह को हटाने की स्वीकृति दी थी. इसके बाद मानवजीत सिंह ढिल्लों को मुंगेर का एसपी बनाया गया था. गोलीकांड मामले की जांच सीआईडी कर रही है. हाईकोर्ट इसकी निगरानी कर रही है.

यह भी पढ़ें- सीमा पार से सप्लाई घटी तो मुंगेर के हथियारों का इस्तेमाल करने लगे आतंकी

पटना: बिहार सरकार के गृह विभाग के आरक्षी शाखा द्वारा 3 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. गृह विभाग द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद गृह विभाग ने मुंगेर के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों का तबादला कर दिया है. उन्हें समस्तीपुर का एसपी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें- मुंगेर हिंसा: घटना के 6 माह बाद पहुंची फोरेंसिक टीम, जुटाये साक्ष्य

जगुनाथ बने मुंगेर एसपी
गृह विभाग की अधिसूचना के मुताबिक समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन को रेल एसपी पटना बनाया गया है. वहीं, पटना के रेल एसपी जगुनाथ रेड्डी को मुंगेर का नया एसपी बनाया गया है. पटना हाईकोर्ट के आदेश के साथ-साथ गृह विभाग द्वारा कानून व्यवस्था के मद्देनजर मानवजीत सिंह ढिल्लों समेत 3 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. गृह विभाग के निर्देशानुसार भारतीय पुलिस सेवा के इन तीनों पदाधिकारियों को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक उन्हें अपने इस पद पर पदस्थापित रहने का निर्देश दिया गया है.

गोलीकांड के बाद मुंगेर एसपी बने थे मानवजीत
गौरतलब है कि मुंगेर में बीते साल 26 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान लाठीचार्ज और गोलीबारी में गोली लगने से कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहा पट्टी निवासी 22 वर्षीय अनुराग पोद्दार की मौत हो गई थी. इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने हंगामा किया था. घटना के बाद चुनाव आयोग ने मुंगेर के तत्कालीन डीएम राजेश मीणा और एसपी लिपि सिंह को हटाने की स्वीकृति दी थी. इसके बाद मानवजीत सिंह ढिल्लों को मुंगेर का एसपी बनाया गया था. गोलीकांड मामले की जांच सीआईडी कर रही है. हाईकोर्ट इसकी निगरानी कर रही है.

यह भी पढ़ें- सीमा पार से सप्लाई घटी तो मुंगेर के हथियारों का इस्तेमाल करने लगे आतंकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.