मुंगेरः बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या (Corona Infected in Bihar) में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार मुंगेर में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 106 पर पहुंच गई है. इनमें 15 नये मरीज भी शामिल हैं. जिले में अबतक 15243 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके (Corona In Munger) हैं. मुंगेर में 272 लोग कोरोना से जान गवां चुके हैं. सिविल सर्जन हरेंद्र कुमार आलोक ने शुक्रवार को 15 नए संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें: Bihar Corona Update : राज्य में 24 घंटे में मिले 2379 नये कोरोना केस, पटना में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज
शुक्रवार को 15 नए मरीजों में 4 महिला और 11 पुरुष हैं. इनमें सदर प्रखंड में 10, बरियारपुर व असरगंज में 02-02, और जमालपुर में 01 संक्रमित मरीज मिले हैं. सीएस ने बताया कि आज मिले संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं. किसी को कोई गंभीर परेशानी नहीं है. सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है. होम आइसोलेशन के दौरान चिकित्सक सभी के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं. उनसे प्रतिदिन स्वास्थ्य के बारे में ताजा जानकारी ली जाएगी.
ये भी पढ़ें: बिहार में 7.5 गुना तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, पटना में सबसे अधिक एक्टिव केस
संक्रमित मरीज में सदर प्रखंड के नौवागढ़ी इलाके में ही अकेले चार संक्रमित मरीज मिले हैं. सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र कुमार आलोक ने बताया कि नौवागढ़ी में एक साथ 4 मरीज मिलने से इस इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा. आसपास के रहने वाले लोगों की कोरोना जांच की जायेगी.
वहीं राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 2379 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक 1407 नये संक्रमित पटना जिले में मिले हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 2 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है जबकि 289 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं.
विभाग के मुताबिक अधिकांश संक्रमित होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं. राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 5785 तक पहुंच गई है तथा रिकवरी रेट 97.56 प्रतिशत हो गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान पटना जिले में 1407 नये संक्रमित पाये गये हैं, जिससे पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या 3712 पहुंच गई है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP