मुंगेर: जिले में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए DIG मनु महाराज सड़कों पर उतर गए हैं. वे लोगों से लगातर अपील कर रहे हैं कि कानून को हाथ में ना लें और शांति व्यवस्था कायम करने में पुलिस की मदद करें.
ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जिले में थाने को उग्र भीड़ ने आग के हवाले किया है जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हैं. उन्होंने कहा कि तत्काल बासुदेवपुर थाना प्रभारी सुशील कुमार सिंह मुफस्सिल थाना प्रभारी बृजेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है, साथ ही उन्होंने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है. मनु महाराज ने लोगों से अपील की है कि शांति व्यवस्था कायम करने में पुलिस की मदद करें. उन्होंने साफ किया कि किसी भी हालत में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
पुलिस के खिलाफ लोगों में गुस्सा
मुंगेर में सोमवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा हुई थी. जिसका वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें पुलिस लोगों को बेरहमी से पीटती नजर आ रही थी. इस घटना को लेकर लोगों में पुलिस के खिलाफ गुस्सा है.