मुंगेर: बिहार के मुंगेर (Munger) जिले में इन दिनों क्राइम का ग्राफ काफी बढ़ गया है. आए दिन अपराधी हत्या और लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. बुधवार देर शाम को भी बैखाफ अपराधियों ने कोतवाली थाना क्षेत्र में एक शख्स (Man Shot Dead) को गोली मार दी. गंभीर हालत में पटना ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मुंगेर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : लूट के दौरान हुई थी रिटायर्ड इंजीनियर की पत्नी की हत्या, 14 महीने बाद 4 आरोपी गिरफ्तार
घटना कोतवाली थाना के बासुदेवपुर ओपी अंतर्गत नयागांव की है. जानकारी के मुताबिक छोटी नया गांव स्थित बजरंगबली मंदिर के पास अपराधियों ने 25 वर्षीय मोहम्मद शाहिद को गोली मारकर फरार हो गये. घटना के बाद आनन-फानन में परिजन घायल को उठाकर सदर अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. पटना जाने के दौरान लखीसराय के पास उसकी मौत हो गई.
वहीं घटना से नाराज बासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के नयागांव छोटी बजरंगबली इलाके में भारी तनाव है. ग्रामीणों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देर रात तक नया गांव चौराहा पर बांस बल्ला लगाकर घंटों जाम रखा. वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की गाड़ियों पर पथराव कर वाहन के शीशे तोड़ दिए. इस दौरान पुलिस को वापस भागना पड़ा. थोड़ी देर बाद भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराकर यातायात को शुरू कराया.
घटना के संबंध में बासुदेवपुर ओपी प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने कहा कि अभी तक परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. युवक की मौत पटना जाने के दौरान लखीसराय में हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- दिनदहाड़े सब्जी विक्रेता की हत्या, अपराधियों ने दौड़ाकर सिर में मारी गोली