मुंगेर: जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के अमारी पंचायत स्थित मड़पाकला बिंद टोला के लोगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई की. घटना शनिवार रात की है. आरोप है कि युवक एक घर से मोबाइल और चार्जर चुरा रहा था इसी दौरान वह रंगे हाथ पकड़ा गया.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के बाद दरभंगा में भी ऐसी अकड़! मास्क के लिए पुलिसकर्मी ने टोका तो आग बबूला हो गए पतिदेव
इसके बाद गांव के लोग जुटे और युवक को बिजली के पोल से बांध दिया. मौके पर पूरे गांव के लोग जुटे हुए थे तभी लाठी से चोर की पिटाई शुरू की गई. गांव के लोगों ने उसे बेरहमी से पीटा. आरोपी युवक रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन किसी को उस पर दया नहीं आई. पिटाई से जब युवक अधमरा सा हो गया तब गांव के लोगों ने उसे छोड़ा. पिटाई का लाइव वीडियो वायरल हो रहा है.
थाना में नहीं आई शिकायत
इस मामले में जब धरहरा थाना अध्यक्ष से पूछा गया तो उन्होंने मामले में अनभिज्ञता जताते हुए कहा "अभी तक हमें इस मामले की जानकारी नहीं मिली है. आप लोगों द्वारा ही जानकारी मिली है. हम लोग वीडियो प्राप्त करने में लगे हैं. वीडियो आता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अभी तक इस संबंध में कोई शिकायत थाना में नहीं आई है."
नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें- पटना : लोगों ने बैट्री चोर को रंगेहाथ पकड़ा, पिटाई कर पुलिस को सौंपा