मुंगेर: जिले के जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 रेलवे स्कूल समीप केशोपुर के नवनिर्मित मंदिर में बजरंगबली मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्वर्गीय सुमित्रा देवी और हरिनंदन प्रसाद के याद में नारायण मंडल के परिवार ने श्रद्धालुओं के सहयोग से किया.
मंदिर में बजरंगबली मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व शहर में कलश शोभायात्रा निकालकर धर्म का प्रचार प्रसार शांति सद्भावना भाईचारा के साथ करते हुए मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया गया. इस मौके पर वार्ड पार्षद कैलाश सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे.
कलश शोभायात्रा
बता दें कि केशोपुर के नवनिर्मित मंदिर में बजरंगबली मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्वर्गीय सुमित्रा देवी और हरिनंदन प्रसाद के याद में नारायण मंडल के परिवार ने श्रद्धालुओं के सहयोग से किया. वहीं, कलश शोभायात्रा सावित्री देवी, अनिता कुमारी, उषा मंडल सहित सैकड़ों धर्म प्रेमी मौजूद थे.