ETV Bharat / state

बोले अशोक चौधरी- 'परीक्षा होनी है, उसके लिए अभी से ही पढ़ाई कर रहा हूं'

तारापुर विधानसभा उपचुनाव की घोषणा से पहले ही जदयू ने इस सीट पर अपनी पूरी ताक झोंक दी है. मुंगेर पहुंचे मंत्री संजय झा और अशोक चौधरी का कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया.

तारापुर उपचुनाव पर बोले अशोक चौधरी
तारापुर उपचुनाव पर बोले अशोक चौधरी
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 7:46 AM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर (Munger) जिले के तारापुर (Tarapur) विधानसभा क्षेत्र के विधायक मेवालाल चौधरी के निधन के बाद ये सीट खाली हो चुकी है. वहीं उपचुनाव कि घोषणा के पहले ही जेडीयू (JDU) ने तारापुर सीट के लिए अपनी पूरी ताकत अभी से ही झोंक दी है. जदयू के बड़े नेताओं का लगातार दौरा हो रहा है. इसी क्रम में मुंगेर पहुंचे मंत्री अशोक चौधरी चौधरी ने कहा कि परीक्षा होनी है. उसके लिए अभी से पढ़ाई कर रहा हूं. यह तो अच्छी बात है. इससे पहले भी हम यहां आए हैं.

ये भी पढ़ें : RJD में मचे घमासान के बीच नाराज तेज प्रताप ने बनाया 'छात्र जनशक्ति परिषद'

प्रत्याशी और टिकट के सवाल पर अशोक चौधरी ने कहा कि उम्मीदवार को चुनना पार्टी के आला कमान की जिम्मेवारी है. हम जमुई के प्रभारी मंत्री हैं. नीतीश कुमार का निर्देश है कि जब तक अपना प्रतिनिधित्व नहीं लिया जाता तब तक आप कार्यकर्ता एवं जनता के बीच जाए. दोनों की बातों को सुनकर समस्या का निदान करें.

इस दौरान अशोक चौधरी के साथ जल संसाधान मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे. इस दौरान दोनों मंत्रियों ने हवेली खड़गपुर के झील स्थित आईबी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. भवन विभाग एवं खड़गपुर तारापुर सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ घंटों बैठक कर कई योजनाओं से सम्बंधित जानकारी ली फिर अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान अशोक चौधरी और संजय झा ने नीतीश सरकार के कार्यों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि खड़गपुर झील पर जो काम चल रहा है. वो काम मार्च 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा. तारापुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारी के सवाल पर संजय झा ने कुछ भी खुलकर बोलने की बजाए वे सिर्फ नीतीश सरकार की कार्यों की गुणगान करने में लगे रहे.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे तेज प्रताप, 10 मिनट के इंतजार के बाद बैरंग लौटे

मुंगेर: बिहार के मुंगेर (Munger) जिले के तारापुर (Tarapur) विधानसभा क्षेत्र के विधायक मेवालाल चौधरी के निधन के बाद ये सीट खाली हो चुकी है. वहीं उपचुनाव कि घोषणा के पहले ही जेडीयू (JDU) ने तारापुर सीट के लिए अपनी पूरी ताकत अभी से ही झोंक दी है. जदयू के बड़े नेताओं का लगातार दौरा हो रहा है. इसी क्रम में मुंगेर पहुंचे मंत्री अशोक चौधरी चौधरी ने कहा कि परीक्षा होनी है. उसके लिए अभी से पढ़ाई कर रहा हूं. यह तो अच्छी बात है. इससे पहले भी हम यहां आए हैं.

ये भी पढ़ें : RJD में मचे घमासान के बीच नाराज तेज प्रताप ने बनाया 'छात्र जनशक्ति परिषद'

प्रत्याशी और टिकट के सवाल पर अशोक चौधरी ने कहा कि उम्मीदवार को चुनना पार्टी के आला कमान की जिम्मेवारी है. हम जमुई के प्रभारी मंत्री हैं. नीतीश कुमार का निर्देश है कि जब तक अपना प्रतिनिधित्व नहीं लिया जाता तब तक आप कार्यकर्ता एवं जनता के बीच जाए. दोनों की बातों को सुनकर समस्या का निदान करें.

इस दौरान अशोक चौधरी के साथ जल संसाधान मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे. इस दौरान दोनों मंत्रियों ने हवेली खड़गपुर के झील स्थित आईबी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. भवन विभाग एवं खड़गपुर तारापुर सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ घंटों बैठक कर कई योजनाओं से सम्बंधित जानकारी ली फिर अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान अशोक चौधरी और संजय झा ने नीतीश सरकार के कार्यों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि खड़गपुर झील पर जो काम चल रहा है. वो काम मार्च 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा. तारापुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारी के सवाल पर संजय झा ने कुछ भी खुलकर बोलने की बजाए वे सिर्फ नीतीश सरकार की कार्यों की गुणगान करने में लगे रहे.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे तेज प्रताप, 10 मिनट के इंतजार के बाद बैरंग लौटे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.