ETV Bharat / state

मुंगेर में गंगा का जलस्तर बढ़ा, किसानों की फसलों पर लगा बट्टा - बढ़ता गंगा का जलस्तर

जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बक्सर में गंगा का जलस्तर कम होने लगा है. जबकि पटना में जलस्तर स्थिर है. मुंगेर में भी जलस्तर घटने की संभावना जताई जा रही है.

गंगा का जलस्तर बढ़ा
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 4:11 PM IST

मुंगेर: जिले में 5 दिनों से लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ रहा था. जिसके चलते कई गांवों में पानी घुस गया था. हालांकि अब गंगा का जलस्तर स्थिर हो गया है. केंन्द्रीय जल आयोग ने 38.52 सेंटीमीटर जलस्तर रिकार्ड किया है. गंगा खतरे के निशान से महज 83 सेंटीमीटर नीचे बह रही है.

Water entered into homes
घर में घुसा बाढ़ का पानी

बर्बाद हो रही फसलें
जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बक्सर में गंगा का जलस्तर कम होने लगा है. जबकि पटना में जलस्तर स्थिर है. मुंगेर में भी जलस्तर घटने की संभावना जताई जा रही है. दियारा में पानी फैलने के कारण वहां खेतों में लगी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गयी है. शहर के चूहाबाग, बंगाली टोला, लाल दरवाजा सहित अन्य तटीय मोहल्लों के गंगा से मिलने वाले नालों में गंगा का पानी प्रवेश करने लगा है.

गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ के हालात

किसानों को परेशानी
मुंगेर सदर प्रखंड के जाफर नगर, कुतलुपुर, संग्रामपुर, सीताकुंड डीह, मनियारचक समेत कई क्षेत्रों में बाढ़ का पानी फैल गया है. जिससे लोगों के जनजीवन पर व्यापक असर पड़ रहा है. किसानों को बाढ़ के पानी में घुसकर पशुओं के लिए चारा जुटाना पड़ रहा है. तबके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Problems to farmers
बाढ़ का पानी पार कर खेत जाता किसान

मुंगेर: जिले में 5 दिनों से लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ रहा था. जिसके चलते कई गांवों में पानी घुस गया था. हालांकि अब गंगा का जलस्तर स्थिर हो गया है. केंन्द्रीय जल आयोग ने 38.52 सेंटीमीटर जलस्तर रिकार्ड किया है. गंगा खतरे के निशान से महज 83 सेंटीमीटर नीचे बह रही है.

Water entered into homes
घर में घुसा बाढ़ का पानी

बर्बाद हो रही फसलें
जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बक्सर में गंगा का जलस्तर कम होने लगा है. जबकि पटना में जलस्तर स्थिर है. मुंगेर में भी जलस्तर घटने की संभावना जताई जा रही है. दियारा में पानी फैलने के कारण वहां खेतों में लगी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गयी है. शहर के चूहाबाग, बंगाली टोला, लाल दरवाजा सहित अन्य तटीय मोहल्लों के गंगा से मिलने वाले नालों में गंगा का पानी प्रवेश करने लगा है.

गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ के हालात

किसानों को परेशानी
मुंगेर सदर प्रखंड के जाफर नगर, कुतलुपुर, संग्रामपुर, सीताकुंड डीह, मनियारचक समेत कई क्षेत्रों में बाढ़ का पानी फैल गया है. जिससे लोगों के जनजीवन पर व्यापक असर पड़ रहा है. किसानों को बाढ़ के पानी में घुसकर पशुओं के लिए चारा जुटाना पड़ रहा है. तबके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Problems to farmers
बाढ़ का पानी पार कर खेत जाता किसान
Intro:
मुंगेर - पिछले पांच दिनों से लगातार बढ़ रहे गंगा का जलस्तर के कारन कई गांवों घुसा पानी। हालाँकि शुक्रवार को 38 .50 मीटर पर स्थिर हुआ। अभी गंगा खतरे के निशान 39.33 मीटर से महज 83 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा का जलस्तर मुंगेर में 38.52 सेंटीमीटर रिकार्ड किया गया।

Body:मुगेंर जिले में गंगा का जलस्तर स्थिर हो गया है। लेकिन प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मुसीबतें कम नही हो रही है। गंगा का जलस्तर 38.52 सेंटीमीटर दर्ज किया गया है। जलस्तर नही घटने से अब तक जिले के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। जिसके कारण सभी तबके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मुगेंर सदर प्रखंड के जाफरनगर, कुतलुपुर, टीकारामपुर, महुली बहियार, शंकरपुर बहियार, तौफिर, दरियापुर, सीताकुंड डीह, चड़ौन, मनियारचक समेत कई क्षेत्रों में बाढ़ का पानी फैल जाने से आमलोगों के जनजीवन पर व्यापक असर पड़ रहा है। किसानो को बाढ़ के पानी में घुसकर पशुओं के लिए चारा जुटाना पड़ रहा है।
जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बक्सर में गंगा का जलस्तर कमने लगा है। जबकि पटना में जलस्तर स्थिर है। मुंगेर में भी जलस्तर घटने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इधर निचले इलाकों में पानी फैलने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दियारा में पानी फैलने के कारण दियारा के खेतों में लगी मक्का व सब्जी की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गयी है। शहर के चूहाबाग, बंगाली टोला, लाल दरवाजा सहित अन्य तटीय मुहल्लों के गंगा से मिलने वाले नालों में गंगा का पानी प्रवेश करने लगा है। वहीं सदर प्रखंड के कई गांव के निचले इलाके में बाढ़ का पानी फैल जाने के मक्का व सब्जी की फसल बर्बाद हो गई है।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.