मुंगेर: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने सरकारी बसों यात्री किराया में 20 से 22 फीसदी तक की ( Government bus fare Increased In Bihar) वृद्धि की है. किराया बढ़ने के बाद ही मुंगेर जिला परिवहन बस स्टैंड में यात्रियों की संख्या में काफी गिरावट देखी जा रही है. लोग अब सरकारी सरकारी बसों को छोड़ प्राइवेट बसों में सफर कर रहे हैं. दरअसल, सरकारी बसों के यात्री किराए में तो वृद्धि हो गई लेकिन प्राइवेट बस संचालकों ने किराये में अभी कोई वृद्धि नहीं की है.
इसे भी पढ़ें : पटना में आज से सिटी बसों का सफर भी हुआ महंगा, जानें अब कितना देना होगा किराया
निजी बसों में भाड़ा कम लगने के कारण यात्री सरकारी बसों में सफर कम करने लगे हैं. ऐसे में मुंगेर जिले के परिवहन निगम की बसों में यात्रियों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. काफी देर तक इंतजार के बाद कम यात्रियों में ही बस की रवानगी हो रही है. जिले में मुंगेर से तारापुर प्रतिदिन 2 फेरे हो जाते थे तो अब मात्र एक फेरा ही हो पाता है. निगम की आमदनी पर काफी असर पड़ रहा है.
इस संबंध में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के मुंगेर प्रतिष्ठान अधीक्षक विजय कुमार यादव ने बताया कि यात्री भाड़ा में 20 से 22% तक की वृद्धि हुई है. फिलहाल निजी बस मालिकों ने यात्री किराया नहीं बढ़ाया है. इस कारण यात्री सरकारी बसों का सफर ना कर निजी बसों में शिफ्ट हो रहे हैं. जिस कारण निगम की आय पर असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर निजी बस मालिक भी किराया बढ़ाते हैं तो सरकारी बसों में भी यात्रियों की भीड़ जुटनी शुरू हो जाएगी.
'पहले की तुलना में अब टिकट की बिक्री काउंटर से कम हो रही है. सरकारी बसों का यात्री किराया अधिक होने के कारण लोग निजी बसों में यात्रा करना पसंद कर रहे हैं. आय थोड़ी कम हो गई है.' :- अशोक कुमार सिंह, टिकट कंडक्टर सह समय पाल
ये भी पढ़ें: बिहार में महंगा हुआ बस का सफर, प्रस्तावित भाड़े पर परिवहन विभाग ने लोगों से मांगी आपत्ति और सुझाव
वहीं, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के सहायक सुमित कुमार ने कहा कि यात्री कम पैसे के कारण प्राइवेट बसों की ओर मुखातिब हो रहे हैं. उन्होंने यह माना कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा यात्री किराया में जो वृद्धि की गई है. उस कारण निगम की आय में कमी दर्ज की जा रही है. अगर निजी बस मालिक यात्री किराया नहीं बढ़ाते हैं तो आगे निगम की बसों में यात्री कम संख्या में चलेंगे. जिस वजय से आय में कमी आ रही है.
ये भी पढ़ें:Patna News: AC इलेक्ट्रिक बस का आरामदायक सफर, पटना को प्रदूषण मुक्त बनाने की कवायद
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP