ETV Bharat / state

मुंगेर: AK-47 बरामदगी मामले में युवा RJD का जिलाध्यक्ष गिरफ्तार

परवेज चांद की गिरफ्तारी के बाद कोतवाली थाना में लगी समर्थकों की भीड़

गिरफ्तार के बाद परवेज चांद
author img

By

Published : Apr 20, 2019, 8:28 AM IST

Updated : Apr 20, 2019, 8:48 AM IST

मुंगेर: पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एके-47 मामले में युवा राजद के जिलाध्यक्ष परवेज चांद को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव स्थित उसके घर से हुई.

न्यायिक हिरासत में भेजा गया
गिरफ्तारी के बाद परवेज को सीधे कोतवाली थाना लाया गया. इसके बाद सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद सीजीएम के समक्ष पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी डॉ. गौरव मंगला ने की.

एके-47 के मामले में आया परवेज का नाम
एएसपी ने बताया कि बरदह निवासी अमना खातून को गिरफ्तार किया गया था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कब्रिस्तान की चाहरदीवारी के समीप खुदाई कर 2 एके-47 राईफल एवं 6 मैगजीन बरामद किया था. इस मामले के अनुसंधान के क्रम में परवेज चांद का नाम सामने आया और उसे भी इस कांड में प्राथमिक अभियुक्त बनाया गया था.

गिरफ्तारी के बाद कोतवाली पहुंची समर्थकों की भीड़

पुश्तैनी गांव से हुई गिरफ्तारी
पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि एएसपी हरिशंकर प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल ने शुक्रवार को मिर्जापुर बरदह गांव में छापेमारी कर परवेज को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. परवेज की गिरफ्तारी एके 47 मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में दर्ज कांड संख्या 334/18 के आलोक में की गई है.

गिरफ्तारी के बाद समर्थक पहुंचे कोतवाली
पुलिस सूत्रों की माने तो एके-47 मामले में गिरफ्तार आरोपितों ने भी अपने बयान में परवेज का नाम लिया था. इसके बाद ही परवेज पुलिस अनुसंधान के दायरे में आ गया. बाद में तत्कालीन डीआईजी जीतेंद्र मिश्र के पर्यवेक्षण रिपोर्ट में भी परवेज का नाम आया था. इधर, परवेज की गिरफ्तारी की खबर मिलने के बाद कोतवाली थाना और सदर अस्पताल में उसके समर्थकों ने जमकर उत्पात मनाया.

मुंगेर: पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एके-47 मामले में युवा राजद के जिलाध्यक्ष परवेज चांद को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव स्थित उसके घर से हुई.

न्यायिक हिरासत में भेजा गया
गिरफ्तारी के बाद परवेज को सीधे कोतवाली थाना लाया गया. इसके बाद सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद सीजीएम के समक्ष पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी डॉ. गौरव मंगला ने की.

एके-47 के मामले में आया परवेज का नाम
एएसपी ने बताया कि बरदह निवासी अमना खातून को गिरफ्तार किया गया था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कब्रिस्तान की चाहरदीवारी के समीप खुदाई कर 2 एके-47 राईफल एवं 6 मैगजीन बरामद किया था. इस मामले के अनुसंधान के क्रम में परवेज चांद का नाम सामने आया और उसे भी इस कांड में प्राथमिक अभियुक्त बनाया गया था.

गिरफ्तारी के बाद कोतवाली पहुंची समर्थकों की भीड़

पुश्तैनी गांव से हुई गिरफ्तारी
पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि एएसपी हरिशंकर प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल ने शुक्रवार को मिर्जापुर बरदह गांव में छापेमारी कर परवेज को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. परवेज की गिरफ्तारी एके 47 मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में दर्ज कांड संख्या 334/18 के आलोक में की गई है.

गिरफ्तारी के बाद समर्थक पहुंचे कोतवाली
पुलिस सूत्रों की माने तो एके-47 मामले में गिरफ्तार आरोपितों ने भी अपने बयान में परवेज का नाम लिया था. इसके बाद ही परवेज पुलिस अनुसंधान के दायरे में आ गया. बाद में तत्कालीन डीआईजी जीतेंद्र मिश्र के पर्यवेक्षण रिपोर्ट में भी परवेज का नाम आया था. इधर, परवेज की गिरफ्तारी की खबर मिलने के बाद कोतवाली थाना और सदर अस्पताल में उसके समर्थकों ने जमकर उत्पात मनाया.

Intro:बिहार,मुंगेर
मनीष कुमार
19,4 2019
स्लग-एके 47 मामले में राजद नेता गिरफ्तार।
एंकर-मुंगेर में पुलिस ने AK47 मामले में रास्ट्रीय जनता दल के युवा जिलाध्यझ नेता परवेज चाँद उर्फ(भोलू)को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
मुफसिल कांड संख्या 334/18 में इनका अनुसंधान के क्रम में नाम आया है ।अप्रथमिक अभियुक्त के रूप में इस मामले में इनकी गिरफ्तारी की गई है।इस संदर्भ में A.SP. हरी शंकर प्रसाद कोतवाली थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकरो को बताया कि मुफसिल थाना कांड संख्या 334/18 बरधा गांव निवासी आमना खातून के घर से छापेमारी में दो AK47 राइफल और 6 मैगजीन बरामद हुआ था इस मामले में पकड़ाए हुए लोगो ने कंफेसन स्टेटमेंट में परवेज चाँद का नाम आया है,जिसे अनुसंधान के क्रम में डी आई जी मनु महाराज ने टूरू कर दिया है इसके बाद पुलिस ने विशेष अधिकारी के तहत इनकी गिरफ्तारी तय हुई है।
सनद रहे कि 29 अगस्त 2018को जमालपुर के जुबली वेल मोड़ के पास बरधा निवासी मो इमरान की गिरफ्तारी हुई थी इसकी गिरफ्तारी के बाद ही AK 47 की तस्करी का मामला प्रकाश में आया था ।जबलपुर के ओडिनेन्स डिपू से चुराकर अरमोरर सुरेश ठाकुर व परुषोत्तम लाल रजक उनकी पत्नी समेत मुंगेर लाकर इन लोगो को हथियार देते थे और ये लोग उन हथियारों को मुंगेर से बिहार झारखंड राज्यो के कोने कोने में भेजा करते थे ।पुलिस ने इस मामले में कुल 6 अलग अलग FIR किए है जिनमे लगभग 55-60 लोगो पर चार्जसीट की गई है और कुल 22पीस AK 47 राइफल की बरामदगी हुई है ।वही परवेज चाँद पहले से आपराधिक इतिहास रहा है और जेल जा चुका है ।इसकी गिरफ्तारी के बाद परवेज के समर्थक का कहना है इसे राजनीतिक के तहत फसाया जाने की बात कर रहे है।मुंगेर पुलिस ने परवेज की गिरफ्तारी के बाद इसे जेल भेजने से पूर्व सदर अस्पताल में इसकी मेडिकल जांच कराई गई और फिर सी जी एम के पास हाजिर कर इसे मंडल कारा भेजा गया ।
बाईट-हरी शंकर प्रसाद(A. SP मुंगेर)


Body:मुंगेर पुलिस ने AK47 मामले में राजद के युवा जिलाध्यझ परवेज चाँद को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,इसकी गिरफ्तारी इनके पुश्तेनी घर मुफसिल थाना छेत्र के बरधा गांव से की गई ।इसकी गिरफ्तारी से राजनीतिक दलों में खलबली सी मच गई है और इनके समर्थक का कहना है इसे राजनीतिक के तहत फसाया गया है।


Conclusion:मुंगेर पुलिस ने AK47 मामले में राजद के युवा जिलाध्यझ परवेज चाँद को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,इसकी गिरफ्तारी इनके पुश्तेनी घर मुफसिल थाना छेत्र के बरधा गांव से की गई ।इसकी गिरफ्तारी से राजनीतिक दलों में खलबली सी मच गई है और इनके समर्थक का कहना है इसे राजनीतिक के तहत फसाया गया है।
Last Updated : Apr 20, 2019, 8:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.