मुंगेर: बीजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Former Deputy CM Renu Devi) दो दिवसीय मुंगेर दौरे पर हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के मुंगेरीलाल के हसीन सपने कभी पूरे नहीं होने वाले हैं. देश में अभी प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के अलावा और कोई उम्मीदवार नहीं है. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कह डाला कि पीएम पद के लिए अभी 10 साल तक कोई वैकेंसी नहीं है.
ये भी पढ़ें- PM मोदी के बयान पर बोले CM नीतीश- 'कोई तो नहीं बचा रहा है भ्रष्टाचारियों को'
गठबंधन सरकार पर साधा निशाना: रेणु देवी ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार जहां अभी भाग कर गए हैं, उनके गठबंधन में भी अभी पीएम पद के लिए कोई उम्मीदवार नहीं है. अभी जो चाचा और भतीजे की सरकार है, इस सरकार में कई दागी मंत्री हैं. उन्होंने आगे कहा कि पहले तो नीतीश कुमार कहते थे कि बिहार में भ्रष्टाचार को हटाएंगे लेकिन नीतीश ने खुद भ्रष्टाचार वाली पार्टी में जाकर सरकार बना ली है. ऐसे में तो बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ना स्वाभाविक बात है.
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की सांगठनिक बैठक: बीजेपी नेता ने मुंगेर पहुंचकर सबसे पहले शहर के कंपनी गार्डन में सांसद स्वर्गीय राम लखन गुप्ता की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसके बाद वे सीधे जैन धर्मशाला पहुंचीं. जहां उन्होंने भाजपा के विभिन्न विंग के कार्यकर्ताओं के साथ सांगठनिक बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी हमारे लिए परिवार की तरह है. ऐसे में परिवार के सभी लोग एक कार्यकर्ता हैं, संगठन के सभी कार्यकर्ता को एक साथ रहकर कैसे कार्य करना है, संगठन की क्या स्थिति है, आगे संगठन कैसे मजबूत हो इस पर विचार करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- नीतीश के टारगेट पर नरेंद्र मोदी, क्या पीएम बनने की फिर जगी इच्छा