मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में अगस्त एवं सितंबर के बीच बाढ़ (Flood) ने प्रलयंकारी रूप दिखाया था. क्या गांव, क्या शहर, नगर निगम (Munger Municipal Corporation) के भी कई वार्ड बाढ़ से प्रभावित हुए थे. बाढ़ खत्म होने के 3 महीने बीतने को हैं, लेकिन बाढ़ पीड़ितों को सही से मुआवजा अब तक नहीं मिला है. मुआवजे की मांग को लेकर किसान अभी भी विभिन्न कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बोचहां विधायक मुसाफिर पासवान का निधन, दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में ली अंतिम सांस
गुरुवार को भी मुंगेर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 41 के 1 दर्जन से अधिक बाढ़ पीड़ित डीएम नवीन कुमार से बाढ़ राहत मुआवजे की मांग को लेकर मांग पत्र सौंपने पहुंचे. बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि हम लोग पिछले 2 माह से मुआवजा राशि के लिए कई कार्यालय का चक्कर लगा चुके हैं.
'अंचलाधिकारी बोलते हैं कि आप आपदा विभाग जाएं. आपदा विभाग के पदाधिकारी बोलते हैं जिला से काम रुका हुआ है वहां जाएं. हम लोग आज थक हार कर डीएम कार्यालय में मांग संबंधी आवेदन दिए हैं' : बाढ़ पीड़ित
ये भी पढ़ें- भोजपुर में इंटर के छात्र की गोली मारकर हत्या, विकास के दोस्तों को तलाश रही पुलिस
बाढ़ पीड़ितों ने वार्ड पार्षद पर आरोप भी लगाया है. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 41 के अंतर्गत शिव नगर गांव के ग्रामीणों ने कहा कि शिव नगर गांव बाढ़ में पूरी तरह डूब गया था. 15 दिनों के बाद गांव से पानी निकला लेकिन मुआवजा मिलने की बात आई तो स्थानीय वार्ड पार्षद ने जिस घर में पानी नहीं भी आया उन्हें तथा अपने चहेते को मुआवजा राशि दिलवा दिया. हम लोग पीड़ित है तब भी कार्यालय के ही चक्कर लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- देश में पहली बार पुरुषों से ज्यादा हुई महिलाओं की आबादी, प्रजनन दर में कमी आई
ये भी पढ़ें- MLA मुसाफिर पासवान के निधन पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया शोक
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP