मुंगेर: डीएम राजेश मीना हमेशा कुछ ऐसा कर गुजरते हैं, जिससे जनता के बीच वह लोकप्रिय हो जाते हैं. ऐसा ही एक वाक्या मुंगेर डीएम राजेश मीणा ने खड़कपुर में पेश किया. वो जमालपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हवेली खड़गपुर अनुमंडल के विभिन्न पंचायतों में स्थित बूथों का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के बाद वे मतदाताओं को जागरूक करने गांव पहुंच गए.
खटिया पर बैठे डीएम
इसी क्रम में वे हवेली खड़गपुर के सोलो गांव जाकर माधो मांझी के खटिया पर बैठ गए. खटिया पर बैठे डीएम को देखकर गांव वाले आश्चर्यचकित हो गए. डीएम के लिए कुर्सी मंगाई जाने लगी. लेकिन डीएम साहब ने कहा मुझे कुर्सी नहीं चाहिए. आपके साथ बैठकर बातें करने आया हूं.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
डीएम ने सभी को समझाया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में आप अपनी भूमिका निभाएं, वोट जरूरी है. स्वच्छ लोकतंत्र की स्थापना के लिए मतदान करना चाहिए. डीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में हो रहे चुनाव में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि भयमुक्त होकर लोग मतदान करें.
ग्रामीणों को दिया नंबर
डीएम ने बुधनी को भी बताया किसी तरह का डर नहीं रखें. अगर कोई पैसा देकर या डरा धमकाकर अपने पक्ष में वोट करने के लिए कहता है तो मेरा नंबर रखें और हमें तुरंत सूचना दें. उन्होंने ग्रामीणों को अपना नंबर भी कागज पर लिख कर दिया. उन्होंने नारा दिया पहले मतदान फिर जलपान.
कई अधिकारी रहे मौजूद
मौके पर डीपीआरओ दिनेश कुमार, एडीएम, डीडीसी ,डीटीओ रामाशंकर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. मुंगेर डीएम के आम लोगों के साथ खटिया पर बैठकर लोगों के समझाने की इस तस्वीर की खूब चर्चा हो रही है. ईटीवी भारत का भी मानना है कि मतदान के लिए जागरुकता जरूरी है. डीएम के इस तरह से मतदान जागरुकता की प्रशंसा हर तरफ हो रही है.