ETV Bharat / state

मुंगेर: क्वारंटाइन सेंटरों का DM ने किया निरीक्षण, संदिग्धों पर नजर रखने का दिया निर्देष - मुंगेर

जिलाधिकारी राजेश मीणा ने इन केंद्रों पर जाकर स्वास्थ्य सुविधाएं, सफाई व्यवस्था, प्रतिनियुक्त कर्मियों की उपस्थिति और उनके कामकाज का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां लोगों के स्वास्थ्य, हाल-चाल, साफ-सफाई, खान-पान की भी जानकारी ली.

munger
munger
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 6:20 PM IST

मुंगेर: जिले में मंगलवार को डीएम ने कई पदाधिकारियों के साथ शहर में बने विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर और आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां की साफ-सफाई और वहां रहने वाले लोगों का हालचाल जाना. डीएम ने क्वारंटाइन किए गए लोगों की हौसला अफजाई की और पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.

वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी कोरोनावायरस के प्रसार को तोड़ने और बचाव के दृष्टिकोण से जिले में कई जगह क्वारंटाइन सेंटर शुरू किया गया है. यहां ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विदेश और दूसरे राज्य से आए हुए लोगों को स्कूल, कॉलेज, धर्मशाला और होटल में क्वारंटाइन कर रखा गया है. मंगलवार को जिलाधिकारी राजेश मीणा ने इन केंद्रों पर जाकर स्वास्थ्य सुविधाएं, सफाई व्यवस्था, प्रतिनियुक्त कर्मियों की उपस्थिति और उनके कामकाज का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने आइसोलेशन सेंटर के निरीक्षण के क्रम में लोगों के स्वास्थ्य, हाल-चाल, साफ-सफाई, खान-पान की जानकारी ली.

निरीक्षण करते जिलाधिकारी राजेश मीणा
निरीक्षण करते जिलाधिकारी राजेश मीणा

करें डोर टू डोर सर्वेक्षण
डीएम राजेश मीणा ने संबंधित प्रतिनियुक्त कोरोना वारियर्स और एएनएम आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, वार्ड प्रतिनिधि, मुखिया, तालीमी मरकज और विकास मित्र को आवश्यक निर्देश भी दिए. उन्होंने इन कर्मियों को डोर टू डोर सर्वेक्षण कर कोरोना संबंधित लक्षण वाले व्यक्तियों पर नजर रखने को कहा. कोरोना संदिग्ध मिलने पर अविलंब क्वारेंटाइन केंद्र पहुंचाने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि 12 मार्च के बाद कोई भी व्यक्ति यदि जिले में बाहर से आए हैं तो उनपर विशेष नजर रखते हुए उन्हें क्वारंटाइन सेंटर लाएं. एक भी व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए तभी हम कोरोना को हरा पाएंगे.

मुंगेर: जिले में मंगलवार को डीएम ने कई पदाधिकारियों के साथ शहर में बने विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर और आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां की साफ-सफाई और वहां रहने वाले लोगों का हालचाल जाना. डीएम ने क्वारंटाइन किए गए लोगों की हौसला अफजाई की और पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.

वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी कोरोनावायरस के प्रसार को तोड़ने और बचाव के दृष्टिकोण से जिले में कई जगह क्वारंटाइन सेंटर शुरू किया गया है. यहां ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विदेश और दूसरे राज्य से आए हुए लोगों को स्कूल, कॉलेज, धर्मशाला और होटल में क्वारंटाइन कर रखा गया है. मंगलवार को जिलाधिकारी राजेश मीणा ने इन केंद्रों पर जाकर स्वास्थ्य सुविधाएं, सफाई व्यवस्था, प्रतिनियुक्त कर्मियों की उपस्थिति और उनके कामकाज का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने आइसोलेशन सेंटर के निरीक्षण के क्रम में लोगों के स्वास्थ्य, हाल-चाल, साफ-सफाई, खान-पान की जानकारी ली.

निरीक्षण करते जिलाधिकारी राजेश मीणा
निरीक्षण करते जिलाधिकारी राजेश मीणा

करें डोर टू डोर सर्वेक्षण
डीएम राजेश मीणा ने संबंधित प्रतिनियुक्त कोरोना वारियर्स और एएनएम आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, वार्ड प्रतिनिधि, मुखिया, तालीमी मरकज और विकास मित्र को आवश्यक निर्देश भी दिए. उन्होंने इन कर्मियों को डोर टू डोर सर्वेक्षण कर कोरोना संबंधित लक्षण वाले व्यक्तियों पर नजर रखने को कहा. कोरोना संदिग्ध मिलने पर अविलंब क्वारेंटाइन केंद्र पहुंचाने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि 12 मार्च के बाद कोई भी व्यक्ति यदि जिले में बाहर से आए हैं तो उनपर विशेष नजर रखते हुए उन्हें क्वारंटाइन सेंटर लाएं. एक भी व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए तभी हम कोरोना को हरा पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.