मुंगेर: शिशु शिक्षा प्रबंध समिति एवं भारतीय शिक्षा समिति पटना के द्वारा प्रांतीय गणित विज्ञान मेला 2023 का आयोजन 22 और 24 सितंबर 2023 को किया गया. जो सरस्वती विद्या मंदिर मुंगेर के आतिथ्य में संपन्न हुआ. इस मेले में मुंगेर के बाजार निवासी राकेश गुप्ता और पूजा देवी के पुत्र छठी क्लास के छात्र भैया देवराज ने छठी से आठवीं तक के ग्रुप में प्रथम स्थान हासिल किया था.
मुंगेर के देवराज ने हासिल किया प्रथम स्थान: देवराज ने इस प्रतियोगिता में जीत हासिल की. बता दें कि 30, 31 अक्टूबर और 01 नवंबर को विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र द्वारा मुजफ्फरपुर में इसका आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में सफल छात्रों के लिए अखिल भारतीय विज्ञान मेला 2023-24 का आयोजन 4 से 7 नवंबर तक माधव विद्या निकेतन स्कूल अमृतसर पंजाब में हुआ. वहां भी भैया देवराज ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए प्रथम स्थान हासिल कर मुंगेर का परचम लहराया है.
वर्षा जल संरक्षण और उसके उपयोग दिया प्रस्तुती: नवीन तकनीक के माध्यम से वर्षा जल संरक्षण और उसके उपयोग पर भैया देवराज ने विस्तृत जानकारी देकर राष्ट्र को आश्चर्यचकित कर दिया. कार्यक्रम में मौजूद बुद्धिजीवियों ने भैया देवराज के प्रतिभा का सम्मान किया और यशस्वी होने का आशीर्वाद दिया. नालंदा विभाग के विभाग निरीक्षक राकेश नारायण अंबष्ट ने भैया देवराज को हार्दिक बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की.
बाल दिवस के अवसर पर किया गया पुरुस्कृत: भैया देवराज की प्रतिभा से प्रभावित होकर मयन सहयोग फाउंडेशन मुंगेर की कार्यकरिणी ने बाल दिवस के अवसर पर पुरुस्कृत करने का निर्णय लिया।संस्था की अध्यक्ष भाव्या भारती और सचिव प्रो. तारकेश्वर प्रसाद यादव ने निर्णय लेकर सम्मान समारोह का आयोजन कर देवराज को पांच हजार एक रुपये का चेक और टी शर्ट प्रदान कर सादे समारोह में प्रोत्साहित किया.
देवराज को मिल रही बधाई: इस अवसर पर मयन सहयोग फाउंडेशन मुंगेर के अध्यक्ष भाव्या भारती और सचिव तारकेश्वर प्रसाद यादव,दादा-दादी राम प्रताप साह और सुशील देवी,माता पूजा देवी और पिता राकेश कुमार गुप्ता, संग्रामपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनोज साह और ज्योति कुमारी, शिक्षक आचार्य संजीव कुमार,छोटी बहन कीर्ति राज ने देवराज के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मुंगेर का नाम ऊंचा करने पर बधाई दी.