ETV Bharat / state

काम से निकाला तो मुंशी बना हत्यारा, साथी के साथ मिलकर ठेकेदार को मारी गोली, 36 घंटे में गिरफ्तार - Munshi arrested in Munger

Munger Contractor Murder: मुंगेर में ठेकेदार हत्याकांड में मुंशी समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक ठेकेदार ने 10 दिन पहले मुंशी को काम से हटा दिया था, इसी से नाराज होकर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

मुंगेर ठेकेदार हत्याकांड
मुंगेर ठेकेदार हत्याकांड
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 2, 2024, 7:00 AM IST

मुंगेर: बिहार की मुंगेर पुलिस ने आईटीसी ठेकेदार हत्याकांड का 36 घंटों के अंदर खुलासा कर लिया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिले के वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत आईटीसी पार्क के पीछे दो दिन पहले यानी 29 दिसंबर को आईटीसी में लेवर सप्लाय करने वाले ठेकेदार बासकित राय (44) की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह ड्यूटी समाप्त कर आईटीसी फैक्ट्री से अपने घर जा रहा था.

काम से निकाले जाने से थी नाराजगी: इस मामले में उसकी प्रिया रानी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला बासुदेवपुर ओपी में दर्ज करवाया था. संबंध में जानकारी देते हुए एएसपी आलोक रंजन ने बताया कि मृतक बासकित राय आईटीसी में लेबर सप्लाई करता था. 10 दिन पहले उसने अपने एक मुंशी को काम से हटा दिया था. इसी बात का बदला लेने के लिए मुंशी ने ठेकेदार बासकित राय की अपने साथियों के साथ मिलकर उस समय हत्या कर दी, जब वह अपने घर पर खाना खाने जा रहा था.

"काम से हटाने के बाद मुंशी अपने अन्य साथी के साथ घटनास्थल पर शनिवार की दोपहर खड़ा था, तभी ठेकेदार बासकित राय उधर से गुजरा तो उन लोगों ने उसे रोका और दोनों में तू-तू मैं-मैं होने लगी. उसी दौरान मुंशी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बासकित राय के सिर में गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए. पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान कर इस घटना में शामिल 4 में से 2 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है"- आलोक रंजन, एएसपी, मुंगेर

अभी भी दो आरोपी फरार: एएसपी ने बताया कि दोनों अपराधी में बासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के केमखा के रहने वाले हैं. इनमें शंकर राम के पुत्र रोहित राम और मंगल बाजार के रहने वाले सुरेश प्रसाद गुप्ता के बेटे अभिषेक कुमार शामिल हैं. पुलिस ने दोनों के पास से एक हथियार, एक कारतूस और दो मोबाइल बरामद किया है. दो अन्य अभियुक्त फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

मुंगेर में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

मुंगेर में बाइक सवार बदमाशों ने फैलाई दहशत, चौक चौराहों पर की गोलीबारी

मुंगेर में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के इंजीनियर को मारी गोली, सड़क खुदाई के दौरान बदमाशों ने की फायरिंग

पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में पति ने चचेरे भाई को उतारा मौत के घाट, बाल कटाने जाने के दौरान मारी दो गोली

मुंगेर: बिहार की मुंगेर पुलिस ने आईटीसी ठेकेदार हत्याकांड का 36 घंटों के अंदर खुलासा कर लिया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिले के वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत आईटीसी पार्क के पीछे दो दिन पहले यानी 29 दिसंबर को आईटीसी में लेवर सप्लाय करने वाले ठेकेदार बासकित राय (44) की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह ड्यूटी समाप्त कर आईटीसी फैक्ट्री से अपने घर जा रहा था.

काम से निकाले जाने से थी नाराजगी: इस मामले में उसकी प्रिया रानी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला बासुदेवपुर ओपी में दर्ज करवाया था. संबंध में जानकारी देते हुए एएसपी आलोक रंजन ने बताया कि मृतक बासकित राय आईटीसी में लेबर सप्लाई करता था. 10 दिन पहले उसने अपने एक मुंशी को काम से हटा दिया था. इसी बात का बदला लेने के लिए मुंशी ने ठेकेदार बासकित राय की अपने साथियों के साथ मिलकर उस समय हत्या कर दी, जब वह अपने घर पर खाना खाने जा रहा था.

"काम से हटाने के बाद मुंशी अपने अन्य साथी के साथ घटनास्थल पर शनिवार की दोपहर खड़ा था, तभी ठेकेदार बासकित राय उधर से गुजरा तो उन लोगों ने उसे रोका और दोनों में तू-तू मैं-मैं होने लगी. उसी दौरान मुंशी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बासकित राय के सिर में गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए. पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान कर इस घटना में शामिल 4 में से 2 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है"- आलोक रंजन, एएसपी, मुंगेर

अभी भी दो आरोपी फरार: एएसपी ने बताया कि दोनों अपराधी में बासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के केमखा के रहने वाले हैं. इनमें शंकर राम के पुत्र रोहित राम और मंगल बाजार के रहने वाले सुरेश प्रसाद गुप्ता के बेटे अभिषेक कुमार शामिल हैं. पुलिस ने दोनों के पास से एक हथियार, एक कारतूस और दो मोबाइल बरामद किया है. दो अन्य अभियुक्त फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

मुंगेर में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

मुंगेर में बाइक सवार बदमाशों ने फैलाई दहशत, चौक चौराहों पर की गोलीबारी

मुंगेर में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के इंजीनियर को मारी गोली, सड़क खुदाई के दौरान बदमाशों ने की फायरिंग

पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में पति ने चचेरे भाई को उतारा मौत के घाट, बाल कटाने जाने के दौरान मारी दो गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.