मुंगेर: बिहार में शराबबंदी के बाद भी तस्करी चरम पर है. दूसरे राज्य के तस्कर बिहार में शराब की सप्लाई करने में लगे हैं. इसका उदाहरण बुधवार को मुंगेर में देखने को मिला. ब्रह्मपुत्र मेल से मुंगेर में तस्कर गिरफ्तार हुआ है, जिसके पास से काफी मात्रा में शराब बरामद की गई.
40 बोतल अंग्रेजी शराब बरामदः बताया जा रहा है कि जमालपुर-किऊल रेलखंड के अभयपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर- 2 पर गाड़ी संख्या (15658) ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन खड़ी थी. इसी दौरान एक युवक उतरकर तेजी से भागने लगा. नजर पड़ते ही पुलिस ने तत्परता के साथ उसे पकड़ लिया. तलाशी लेने के क्रम में उसके पास से 40 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है. गिरफ्तार तस्कर से जीआरपी पुलिस पूछताछ कर रही है.
बैग में थी शराबः गिरफ्तार तस्कर व बरामद शराब के बारे में जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सपेट ने बताया कि अभयपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात जवान ने शक के आधार पर एक यात्री को रोकना चाहा तो यात्री वह भागने लगा. जवान ने उसे खदेड़ कर पकड़ा तो उसके पास काले रंग के पिट्ठू बैग से विदेशी शराब की कई बोतल बरामद हुई.
असम का रहने वाला है तस्करः शराब बरामद होने के बाद उक्त यात्री को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार यात्री की पहचान असम राज्य के कामरूप जिला अंतर्गत रंगिया वार्ड नं-2 निवासी जलालुद्दीन हक के 23 वर्षीय पुत्र जयनाल हक के रूप में हुई है. गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई करने हेतु रेल थानाध्यक्ष राजकिशोर पासवान को सुपुर्द कर दिया गया.
"एक तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिससे पास से 40 बोतल शराब बरामद की गई है. जिसकी पहचान असम निवासी के रूप में हुई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है." -मुकेश कुमार सपेट, आरपीएफ इंस्पेक्टर
यह भी पढ़ेंः पत्नी के सीने में 6 दिन से फंसी है गोली, कई अस्पतालों के चक्कर काट कर थक चुके पति ने लगाई गुहार