ETV Bharat / state

Munger News: सहारा इंडिया के निवेशकों ने की न्याय की मांग, 9 जुलाई को धरने का ऐलान - Consumers meeting of Sahara India In Munger

मुंगेर में मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में सहारा इंडिया के पीड़ित जमाकर्ताओं ने संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता बिहार प्रदेश अध्यक्ष मोहित कुमार ने की. निवेशकों को हो रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई.

Consumers meeting of Sahara India In Munger
Consumers meeting of Sahara India In Munger
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 8:14 PM IST

सहारा इंडिया के निवेशकों को न्याय का इंतजार

मुंगेर: सहारा इंडिया से भुगतान ना होने पर निम्न मध्यम वर्ग के परिवार काफी परेशान हैं. सभी के पैसे फंसे हुए हैं. ऐसे में आर्थिक परेशानी झेल रहे जमाकर्ताओं के परिवार को भी परेशानी उठानी पड़ रही है. बच्चों की शिक्षा-दीक्षा, लड़कियों की शादी और बीमारी के इलाज के लिए पैसे नहीं होने से निवेशक परेशान हैं.

पढ़ें- सहारा इंडिया के दफ्तर में उपभोक्ताओं ने किया जमकर हंगामा, कुर्सी और पंखे तोड़े, सभी ब्रांच बंद कराये

सहारा इंडिया के निवेशकों को न्याय का इंतजार: पैसे के अभाव में अनेकों घटना घट चुकी है, परंतु सरकार की ओर से अभी तक किसी भी प्रकार का सकारात्मक पहल नहीं होने से इन सहारा पीड़ित निवेशकों में हताशा का भाव है. मौके पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश महासचिव प्रमोद पासवान ने कहा की सहारा पीड़ितों में सबसे ज्यादा संख्या में व्यवसाय करने वाले लोगों हैं, जिसमें फुटपाथ विक्रेता ठेला वाला,गाड़ी वाला,रिक्शावाला,मध्यम दुकानदार की संख्या ज्यादा है.

"सभी अपने खून पसीने की कमाई को सहारा में अपने भविष्य को संभालने के लिए निवेश किए थे, परंतु इनके पैसे का भुगतान नहीं होने से आज यह दर-दर की ठोकर खा रहे हैं. जबकि इन्होंने अपने खून पसीने की कमाई इसमें लगायी है. आज पैसे नहीं मिलने के कारण हताशा में कितने ही सहारा पीड़ित निवेशक एवं कार्यकर्ता को अत्यंत कष्ट का सामना करना पड़ रहा है."-प्रमोद पासवान,प्रदेश महासचिव, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)

सरकार को चेतावनी: एलजेपीआर ने सरकार को चेतावनी भी दी है. प्रमोद पासवान ने कहा कि यदि समय रहते सरकार इस पर संज्ञान नहीं लेती है तो पूरे देश में सरकार के खिलाफ एक वातावरण तैयार होगा. इसलिए सरकार सहारा पीड़ित जमाकर्ता एवं कार्यकर्ता के भुगतान के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए भुगतान की सकारात्मक पहल करें.

9 जुलाई को धरने का ऐलान: विदित हो कि बिहार प्रदेश में सहारा निवेशकों की संख्या 2 करोड़ से अधिक है. सहारा इंडिया में भुगतान की समस्या को देखते हुए संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के तत्वाधान में आगामी 9 जुलाई दिन रविवार को 10 बजे दिन से जमालपुर के हृदय स्थल जुबली वेल चौक पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया है.

इस धरने के माध्यम से सरकार को सहारा भुगतान निवेशकों की पीड़ा एवं दर्द को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे. मौके पर मनोज कुमार, अनिल शर्मा, कपिल देव मंडल,सुनील कुमार वर्मा,कंचन देवी,गीता विश्वकर्मा,देवेंद्र कौशल,संजय कुमार,अनवर हुसैन,इंदु प्रसाद गुप्ता,चंद्र प्रभा देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

क्या है मामला: दरअसल उपभोक्ताओं से एजेंट द्वारा सहारा इंडिया ने रुपये जमा कराए थे. वहीं जमाकर्ताओं के रुपये की समयावधि पूरा होन के बाद भी रुपय का भुगतान नहीं किया गया. मामला हाईकोर्ट भी पहुंचा लेकिन अब भी लोगों को उनकी मेहनत की कमाई वापस नहीं मिली है.

सहारा इंडिया के निवेशकों को न्याय का इंतजार

मुंगेर: सहारा इंडिया से भुगतान ना होने पर निम्न मध्यम वर्ग के परिवार काफी परेशान हैं. सभी के पैसे फंसे हुए हैं. ऐसे में आर्थिक परेशानी झेल रहे जमाकर्ताओं के परिवार को भी परेशानी उठानी पड़ रही है. बच्चों की शिक्षा-दीक्षा, लड़कियों की शादी और बीमारी के इलाज के लिए पैसे नहीं होने से निवेशक परेशान हैं.

पढ़ें- सहारा इंडिया के दफ्तर में उपभोक्ताओं ने किया जमकर हंगामा, कुर्सी और पंखे तोड़े, सभी ब्रांच बंद कराये

सहारा इंडिया के निवेशकों को न्याय का इंतजार: पैसे के अभाव में अनेकों घटना घट चुकी है, परंतु सरकार की ओर से अभी तक किसी भी प्रकार का सकारात्मक पहल नहीं होने से इन सहारा पीड़ित निवेशकों में हताशा का भाव है. मौके पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश महासचिव प्रमोद पासवान ने कहा की सहारा पीड़ितों में सबसे ज्यादा संख्या में व्यवसाय करने वाले लोगों हैं, जिसमें फुटपाथ विक्रेता ठेला वाला,गाड़ी वाला,रिक्शावाला,मध्यम दुकानदार की संख्या ज्यादा है.

"सभी अपने खून पसीने की कमाई को सहारा में अपने भविष्य को संभालने के लिए निवेश किए थे, परंतु इनके पैसे का भुगतान नहीं होने से आज यह दर-दर की ठोकर खा रहे हैं. जबकि इन्होंने अपने खून पसीने की कमाई इसमें लगायी है. आज पैसे नहीं मिलने के कारण हताशा में कितने ही सहारा पीड़ित निवेशक एवं कार्यकर्ता को अत्यंत कष्ट का सामना करना पड़ रहा है."-प्रमोद पासवान,प्रदेश महासचिव, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)

सरकार को चेतावनी: एलजेपीआर ने सरकार को चेतावनी भी दी है. प्रमोद पासवान ने कहा कि यदि समय रहते सरकार इस पर संज्ञान नहीं लेती है तो पूरे देश में सरकार के खिलाफ एक वातावरण तैयार होगा. इसलिए सरकार सहारा पीड़ित जमाकर्ता एवं कार्यकर्ता के भुगतान के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए भुगतान की सकारात्मक पहल करें.

9 जुलाई को धरने का ऐलान: विदित हो कि बिहार प्रदेश में सहारा निवेशकों की संख्या 2 करोड़ से अधिक है. सहारा इंडिया में भुगतान की समस्या को देखते हुए संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के तत्वाधान में आगामी 9 जुलाई दिन रविवार को 10 बजे दिन से जमालपुर के हृदय स्थल जुबली वेल चौक पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया है.

इस धरने के माध्यम से सरकार को सहारा भुगतान निवेशकों की पीड़ा एवं दर्द को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे. मौके पर मनोज कुमार, अनिल शर्मा, कपिल देव मंडल,सुनील कुमार वर्मा,कंचन देवी,गीता विश्वकर्मा,देवेंद्र कौशल,संजय कुमार,अनवर हुसैन,इंदु प्रसाद गुप्ता,चंद्र प्रभा देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

क्या है मामला: दरअसल उपभोक्ताओं से एजेंट द्वारा सहारा इंडिया ने रुपये जमा कराए थे. वहीं जमाकर्ताओं के रुपये की समयावधि पूरा होन के बाद भी रुपय का भुगतान नहीं किया गया. मामला हाईकोर्ट भी पहुंचा लेकिन अब भी लोगों को उनकी मेहनत की कमाई वापस नहीं मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.