मुंगेर: 53 साल बाद मुंगेर जिला के विधानसभा क्षेत्र जमालपुर से कांग्रेस को जीत मिली. कांग्रेस के प्रत्याशी अजय कुमार सिंह ने जदयू प्रत्याशी और बिहार सरकार में ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार को हराया. अजय ने कहा कि जनता ने मंत्री का घमंड तोड़ दिया है.
अजय कुमार सिंह ने जदयू के प्रत्याशी शैलेश कुमार को 4 हजार 8 सौ 28 मतों से हराया. जीत के बाद अजय ने कहा कि मैं जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. यह जीत जमालपुर क्षेत्र की आम आवाम की जीत है. उनके हक की लड़ाई सड़क से सदन तक लडूंगा. मुंगेर जिले के जमालपुर विधानसभा सीट से बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार पांचवी बार विधायक बनने के बाद छठी बार चुनावी मैदान में उतरे थे.
53 साल बाद हाथ को मिला जमालपुर का साथ
जमालपुर विधानसभा क्षेत्र 1952 में अस्तित्व में आया था. यहां के पहले विधायक जोगिंदर महतो बने थे. वे लगातार 1952 से 1967 तक जमालपुर में कांग्रेस की टिकट से जीते. 1967 के बाद जमालपुर में कांग्रेस को सफलता नहीं मिली थी.
अजय कुमार ने बताया कि वर्तमान सरकार आम आवाम की आवाज को दबाने का काम कर रही है. जनता ने मुझे इसके विपरीत बेहतर काम करने के लिए जनादेश दिया. मेरी पहली कोशिश होगी आम लोगों की आवाज को सड़क से सदन तक पहुंचाऊं. यह जीत मेरी नहीं, बल्कि जमालपुर की जनता की जीत है. मैं किसान हूं, इसलिए खेती किसानी को बढ़ावा दूंगा. किसानों की समस्या मेरे लिए दूर करना पहली प्राथमिकता होगी.