मुंगेर: जमुई लोकसभा के तारापुर इलाके के आरएस कॉलेज मैदान में चिराग पासवान ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. बता दें, तारापुर विधानसभा क्षेत्र जमुई संसदीय क्षेत्र के चुनाव परिणाम को व्यापक रूप से प्रभावित करता है. इसलिए चिराग पासवान की नजर इस ओर है. जमुई लोकसभा संसदीय सीट पर पहले चरण में ही मतदान होना है.
'जमुई की जनता से लगाव'
जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग ने कहा कि मुझे जमुई की जनता से लगाव हो गया है. उन्होंने कहा कि जब मेरे पिता रामविलास पासवान ने अस्वस्थता के कारण हाजीपुर से चुनाव लड़ने से मना किया तो कयास लगाये दाने लगे कि मुझे हाजीपुर से लड़ने के लिए कहा जाएगा. लेकिन मैंने अपने पिता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान जी को कहा कि मेरे लिए जमुई से अलग होना अपने परिवार से अलग होने के समान है.
'कोई गलती की है तो माफ करें'
चिराग ने कहा कि मैं एक युवा के रूप में आप लोगों के बीच आकर जो प्यार पाया हूं, उसे किसी कीमत पर खोना नहीं चाहता हूं. उन्होंने कहा कि मैं जमुई की जनता की सेवा तन मन से करना चाहता हूं. मैंने सिर्फ 5 वर्षों के लिए आपसे वोट नहीं मांगा बल्कि 50 वर्षों तक बुजुर्ग होने तक आप की सेवा करना चाहता हूं. चिराग ने कहा कि मैं मानता हूं अनुभवहीन होने के कारण अगर कोई गलती मुझसे हुई है, तो उसके लिए आपलोग अपना बेटा समझते हुए माफ करें. उन्होंने विश्वास दिलाया कि जो भी कमियां जनता को महसूस हुईं. वह उन्हें आगे से नहीं होने देंगे.
पिछली बार कितने वोट मिले
- 2014 चुनाव में चिराग पासवान 47,956 वोटों से जीते थे.
- दूसरे नंबर पर राजद के सुधांश भास्कर थे. जिन्हें 39,662 वोट मिले.
- जदयू के उदय नारायण चौधरी को मिले थे 38,531 वोट मिले.
तारापुर विधानसभा में कितने वोट
- महिला मतदाता 1 लाख 41 हजार 368
- पुरुष मतदाता 1 लाख 64 हजार 965
- कुल मतदाता 3 लाख 6 हजार 342
- दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 2,486