ETV Bharat / state

'मैं आपका बेटा, कोई गलती हो तो माफ कर दें, दोबारा शिकायत का मौका नहीं दूंगा' - terapur legislative

तारापुर इलाके के आरएस कॉलेज मैदान में चिराग पासवान ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. बता दें यह विधानसभा मुंगेर जिले में हैं लेकिन लोकसभा क्षेत्र जमुई में पड़ता है.

हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते चिराग पासवान
author img

By

Published : Apr 5, 2019, 9:12 AM IST

मुंगेर: जमुई लोकसभा के तारापुर इलाके के आरएस कॉलेज मैदान में चिराग पासवान ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. बता दें, तारापुर विधानसभा क्षेत्र जमुई संसदीय क्षेत्र के चुनाव परिणाम को व्यापक रूप से प्रभावित करता है. इसलिए चिराग पासवान की नजर इस ओर है. जमुई लोकसभा संसदीय सीट पर पहले चरण में ही मतदान होना है.

'जमुई की जनता से लगाव'

जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग ने कहा कि मुझे जमुई की जनता से लगाव हो गया है. उन्होंने कहा कि जब मेरे पिता रामविलास पासवान ने अस्वस्थता के कारण हाजीपुर से चुनाव लड़ने से मना किया तो कयास लगाये दाने लगे कि मुझे हाजीपुर से लड़ने के लिए कहा जाएगा. लेकिन मैंने अपने पिता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान जी को कहा कि मेरे लिए जमुई से अलग होना अपने परिवार से अलग होने के समान है.

हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते चिराग पासवान

'कोई गलती की है तो माफ करें'

चिराग ने कहा कि मैं एक युवा के रूप में आप लोगों के बीच आकर जो प्यार पाया हूं, उसे किसी कीमत पर खोना नहीं चाहता हूं. उन्होंने कहा कि मैं जमुई की जनता की सेवा तन मन से करना चाहता हूं. मैंने सिर्फ 5 वर्षों के लिए आपसे वोट नहीं मांगा बल्कि 50 वर्षों तक बुजुर्ग होने तक आप की सेवा करना चाहता हूं. चिराग ने कहा कि मैं मानता हूं अनुभवहीन होने के कारण अगर कोई गलती मुझसे हुई है, तो उसके लिए आपलोग अपना बेटा समझते हुए माफ करें. उन्होंने विश्वास दिलाया कि जो भी कमियां जनता को महसूस हुईं. वह उन्हें आगे से नहीं होने देंगे.

पिछली बार कितने वोट मिले

  • 2014 चुनाव में चिराग पासवान 47,956 वोटों से जीते थे.
  • दूसरे नंबर पर राजद के सुधांश भास्कर थे. जिन्हें 39,662 वोट मिले.
  • जदयू के उदय नारायण चौधरी को मिले थे 38,531 वोट मिले.

तारापुर विधानसभा में कितने वोट

  • महिला मतदाता 1 लाख 41 हजार 368
  • पुरुष मतदाता 1 लाख 64 हजार 965
  • कुल मतदाता 3 लाख 6 हजार 342
  • दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 2,486

मुंगेर: जमुई लोकसभा के तारापुर इलाके के आरएस कॉलेज मैदान में चिराग पासवान ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. बता दें, तारापुर विधानसभा क्षेत्र जमुई संसदीय क्षेत्र के चुनाव परिणाम को व्यापक रूप से प्रभावित करता है. इसलिए चिराग पासवान की नजर इस ओर है. जमुई लोकसभा संसदीय सीट पर पहले चरण में ही मतदान होना है.

'जमुई की जनता से लगाव'

जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग ने कहा कि मुझे जमुई की जनता से लगाव हो गया है. उन्होंने कहा कि जब मेरे पिता रामविलास पासवान ने अस्वस्थता के कारण हाजीपुर से चुनाव लड़ने से मना किया तो कयास लगाये दाने लगे कि मुझे हाजीपुर से लड़ने के लिए कहा जाएगा. लेकिन मैंने अपने पिता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान जी को कहा कि मेरे लिए जमुई से अलग होना अपने परिवार से अलग होने के समान है.

हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते चिराग पासवान

'कोई गलती की है तो माफ करें'

चिराग ने कहा कि मैं एक युवा के रूप में आप लोगों के बीच आकर जो प्यार पाया हूं, उसे किसी कीमत पर खोना नहीं चाहता हूं. उन्होंने कहा कि मैं जमुई की जनता की सेवा तन मन से करना चाहता हूं. मैंने सिर्फ 5 वर्षों के लिए आपसे वोट नहीं मांगा बल्कि 50 वर्षों तक बुजुर्ग होने तक आप की सेवा करना चाहता हूं. चिराग ने कहा कि मैं मानता हूं अनुभवहीन होने के कारण अगर कोई गलती मुझसे हुई है, तो उसके लिए आपलोग अपना बेटा समझते हुए माफ करें. उन्होंने विश्वास दिलाया कि जो भी कमियां जनता को महसूस हुईं. वह उन्हें आगे से नहीं होने देंगे.

पिछली बार कितने वोट मिले

  • 2014 चुनाव में चिराग पासवान 47,956 वोटों से जीते थे.
  • दूसरे नंबर पर राजद के सुधांश भास्कर थे. जिन्हें 39,662 वोट मिले.
  • जदयू के उदय नारायण चौधरी को मिले थे 38,531 वोट मिले.

तारापुर विधानसभा में कितने वोट

  • महिला मतदाता 1 लाख 41 हजार 368
  • पुरुष मतदाता 1 लाख 64 हजार 965
  • कुल मतदाता 3 लाख 6 हजार 342
  • दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 2,486
Intro:मुंगेर-
2014 के संसदीय चुनाव में लोजपा के चिराग पासवान को 47 हज़ार 956 वोट मिलने से दर्ज की थी अपनी जीत।
दूसरे नंबर पर राजद के सुधांश भास्कर को मिले थे 39 हज़ार 662 वोट।
वहीं जदयू के उदय नारायण चौधरी को मिले थे 38 हज़ार 531 वोट।



Body:जमुई लोकसभा संसदीय चुनाव को लेकर पहले चरण में ही मतदान होना है। जमुई संसदीय क्षेत्र में तारापुर विधानसभा क्षेत्र भी आता है। तारापुर विधानसभा क्षेत्र जमुई संसदीय क्षेत्र के चुनाव परिणाम को व्यापक रूप से प्रभावित करता है। तारापुर में वोटों का गणित चुनाव दर चुनाव बदलता रहता है। वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में राजद के श्याम रजक को 34330 मत मिले थे। जबकि जदयू उम्मीदवार भूदेव चौधरी को 31481 मत मिले थे। वही 2010 के विधानसभा चुनाव में बाजी पलट गई। विधानसभा चुनाव में जदयू उम्मीदवार नीता चौधरी को 44583 मत मिले थे। राजद प्रत्याशी शकुनी चौधरी को 30704 वोट मिले थे। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार संजय कुमार को 18282 मत मिले थे। 2014 के लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन से लोजपा प्रत्याशी के रूप में चिराग पासवान मैदान में उतारे गए। चिराग को तारापुर विधानसभा क्षेत्र में 47956 वोट मिले थे और उन्होंने अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ जीत दर्ज कर ली थी।
अब 2019 के चुनाव की रणभेरी बज गई है। एनडीए गठबंधन से एक बार फिर जमुई के वर्तमान सांसद और लोजपा प्रत्याशी चिराग पासवान को पार्टी ने टिकट देकर मैदान में उतार दिया है। वहीं उनके मुकाबले महागठबंधन से भूदेव चौधरी को जमुई लोकसभा से उम्मीदवार बनाया गया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार तारापुर के वोटरों का झुकाव किस उम्मीदवार के पक्ष में होता है।
तारापुर के आर एस कॉलेज में एनडीए से लोजपा प्रत्याशी चिराग पासवान के पहुंचते ही वहां मौजूद सैकड़ों लोगों की भीड़ ने चिराग पासवान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। चिराग पासवान ने भी सभी का अभिवादन किया और मंच की ओर बढ़ गए। अपने भाषण में चिराग पासवान ने जमुई लोकसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों और उसकी उपलब्धियां जनता को बताई। साथ ही अगले 5 साल के लिए एक बार फिर वोट करने की लोगों से अपील की। ताकि विकास को लेकर बचे हुए कार्य को पूरा किया जा सके। चिराग पासवान ने अपने पिता रामविलास पासवान का संसदीय क्षेत्र हाजीपुर का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह आज हाजीपुर को देश दुनिया के मानस पटल पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराता है। उसी तरह आने वाले समय में भी जमुई लोकसभा क्षेत्र को देश ही नहीं पूरी दुनिया जानेगी।
बाइट- चिराग पासवान, जमुई सांसद सह लोजपा प्रत्याशी


Conclusion:तारापुर विधानसभा की कुछ खास बातें
महिला मतदाता - 1 लाख 41 हज़ार 368
पुरुष मतदाता - 1 लाख 64 हज़ार 965
कुल मतदाता - 3 लाख 6 हज़ार 342
दिव्यांग मतदाताओं की संख्या - 2486
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.