मुंगेर: विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के भाजपा उम्मीदवार प्रणब कुमार यादव ने गुरुवार को सदर अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय में नामांकन के लिए पर्चा भरा. पर्चा भरने से पहले अपने आवास छोटी महुली से निकलकर नगर देवी के रूप में स्थापित 52 शक्तिपीठों में से एक मां चंडिका स्थान में हाजिरी लगाई. मंगल बाजार दो नंबर गुमटी के पास त्रिमूर्ति कॉन्प्लेक्स में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए नामांकन जुलूस निकला.
पिछले विधानसभा चुनाव में हार के बाद भी 5 सालों तक जनता के बीच रहकर मैंने काम किया है. इसलिए जनता इस बार वोट करेगी
-प्रणब यादव, बीजेपी उम्मीदवार
प्रणब यादव ने भरा नामांकन का पर्चा
जुलूस नगर भ्रमण करते हुए बीजेपी उम्मीदवार ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश जैन, जदयू जिलाध्यक्ष संतोष साहनी, अरुण यादव, राजीव नायक सहित सैकड़ों पार्टी के अधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. पर्चा भरने के बाद उन्होंने कहा कि जनता इस बार मुझे भारी बहुमत से जीताकर विधानसभा भेजेगी. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश 2015 के विधानसभा चुनाव में मात्र 4000 वोट से पराजित हुए थे. लेकिन फिर भी हमने जनता की सेवा करना नहीं छोड़ा. जन-जन की आकांक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश की. इसलिए इस बार के विधानसभा चुनाव में जनता मुझे वोट करेगी.
नामांकन के दौरान निकला जुलूस
वहीं, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों को जनता भली-भांति समझ रही है. नामांकन जुलूस में 1 दर्जन वाहन और 50 से अधिक बाइक सवार देखे गए. नामांकन जुलूस में कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर था. कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, नीतीश कुमार जिंदाबाद, मुकेश सहनी जिंदाबाद, जीतन राम मांझी जिंदाबाद, मुंगेर का नेता कैसा हो प्रणव यादव जैसा हो जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे. नामांकन पर्चा भरने के बाद प्रणव यादव अधिवक्ता संघ कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ताओं से आशीर्वाद भी लिया.