मुंगेर: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के नौवें चरण के लिए मुंगेर जिले में अंतिम मतदान सुबह 7:00 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच (Polling started in Munger) शुरू हो गया है. मतदान के लिए कुल 200 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दियारा इलाके के गंगा पार के 50 बूथ पर शाम 4:00 बजे तक ही मतदान होगा. वहीं, शेष 150 मतदान केंद्रों पर शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा. शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं निष्पक्ष मतदान के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक पुलिस पदाधिकारी तथा चार सशस्त्र पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें: किडनी मरीजों को राहत : मुंगेर सदर अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा शुरू, इन्हें मिलेगी मुफ्त सेवा
मुंगेर के सदर प्रखंड के शंकरपुर पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय शंकरपुर नवादा में सुबह 7:00 बजे से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें मतदान केंद्रों पर देखी जा रही हैं. गांव की सरकार बनाने के लिए मतदाताओं में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.
दियारा क्षेत्र में शाम 4 बजे तक ही होगा मतदान
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने बताया कि सदर प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों में कुल 128 भवनों में 200 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. 83 भवनों में एक-एक बूथ हैं जबकि 25 भवन में 2-2 बूथ, 14 भवन में 3-3 बूथ, 5 भवन में 4-4 बूथ तथा एक भवन में 5 बूथ है. इनमें से बूथ संख्या 01-45 तक का मतदान केंद्र दियारा क्षेत्र के कुतलुपुर, जाफरनर तथा टीकारामपुर पंचायत में है.
दियारा क्षेत्र के सभी 45 बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा. जबकि शेष मतदान केंद्रों पर शाम 5 बजे तक मतदान जारी रहेगा. मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए कुल 1200 मतदान कर्मियों को लगाया गया है. दियारा क्षेत्र में कुल 270 मतदान कर्मियों को लगाया गया है. एक-एक मतदान केंद्र पर 6-6 मतदान कर्मी तैनात हैं.
ये भी पढ़ें: मां को मुखिया बनाने अमेरिका से आया बेटा, बोला- गांवों में बसता है भारत
429 पदों के लिए भाग्य आजमा रहे 1353 उम्मीदवार
सदर प्रखंड में जिला परिषद सदस्य का 2 सीट (जिप नि.क्षे.सं. 01 और 02) है. इसके अलावा मुखिया व सरपंच के लिए 13-13 पद, पंचायत समिति सदस्य के लिए 19 पद तथा वार्ड व पंच के लिए 191-191 पद हैं. जिसमें से वार्ड सदस्य के 12 तथा पंच पद के 85 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. प्रखंड में कुल 5 पंचों का नामांकन नहीं होने के कारण यह रिक्त है. गौरतलब है कि प्रखंड में जिला परिषद सदस्य सहित अलग-अलग पदों के कुल 1353 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
1,00,574 मतदाता कर रहे अपने मताधिकार का प्रयोग
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मुंगेर जिले के सदर प्रखंड का चुनाव नौवें चरण में हो रहा है. जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 का अंतिम चरण है. सबसे अधिक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र होने के कारण इस प्रखंड में सबसे अंत में चुनाव कराया जा रहा है. सदर प्रखंड के कुल 13 पंचायतों में कुल 1,00,574 मतदाता हैं. जिनमें से 54,377 पुरुष तथा 46,190 महिला और 7 अन्य मतदाता हैं.
ये भी पढ़ें: मुंगेर: 3 महीने बाद भी बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिला मुआवजा, थक-हारकर पहुंचे DM ऑफिस
नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP