मुंगेर: बेखौफ अपराधियों ने शनिवार को सरेशाम लगभग 5 बजे किला के दक्षिणी द्वार पर जमालपुर थाना क्षेत्र के वलीपुर निवासी वकील मो. अली उर्फ मंजर को गोली मार दी. गोली उसके गर्दन में लगी. गंभीर स्थिति में उसे मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें... सीतामढ़ी: अपराधियों ने व्यवसाई को घेरकर मारी गोली, इलाज के दौरान मौत
क्या था मामला?
बताया जाता है कि वकील मो. अली उर्फ मंजर न्यायालय से अपना न्यायिक कार्य खत्म कर अपने रिश्ते के भांजे मो. आफताब के साथ शनिवार की शाम लगभग 5 बजे घर के लिए निकला था. मो. आफताब मोटर साइकिल चला रहा था और मो. अली पीछे बैठा हुआ था. जैसे ही मोटर साइकिल किला के दक्षिणी द्वार से आगे बढ़ी, पुलिया पर पहले से घात लगाये दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अपराधियों ने घेरा और मो. अली पर गोली चला दी.
गोली मारकर अपराधी फरार
गोली उसकी गर्दन में लगी. गोली लगते ही वह मोटर साइकिल से गिर पड़ा. जबकि अपराधी मोटर साइकिल से सोझी घाट की ओर फरार हो गये. मो. आफताब को राहगीरों की मदद से मुंगेर सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू किया. लेकिन गोली गर्दन में फंसी होने के कारण एवं सर्जन की तैनाती सदर अस्पताल में नहीं होने के चलते उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें...पटना: युवक को घर से बुलाकर अपराधियों ने मारी गोली
चार लोगों को किया नामजद
घायल अधिवक्ता ने चार लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. लेकिन घटना का कारण उन्होंने नहीं बताया. इस बीच पुलिस ने चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
'किला के दक्षिणी गेट से निकलते ही दो मोटर साइकिल पर चार व्यक्ति पूर्व से घात लगाकर बैठे थे. जिसमें जमालपुर थाना क्षेत्र के गली नंबर तीन गायत्री नगर दौलतपुर निवासी बिंदु शेखर, वलीपुर निवासी मुसहिक अली उर्फ नन्हे, मो. मोविन उद्दीन उर्फ चांद, मो. अमन रेहान उर्फ जानू शामिल है. सभी ने घेर कर जान मारने की नीयत से गोली चला दी. बिदु शेखर ने गोली चलाने को कहा और मोविन उद्दीन उर्फ चांद ने मुझ पर गोली चलायी.फिर चारों लोग भाग गये'.- मो. अली उर्फ मंजर, अधिवक्ता
'घटना का कारण जमीनी विवाद है. घायल ने चार लोगों को आरोपित किया है. जिसमें तीन आरापित मो. मोविन उद्दीन उर्फ चांद, मो. अमन रेहान उर्फ जानू सहित एक अन्य को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की हर बिंदु पर गहन छानबीन कर रही है'.- मानवजीत सिंह ढिल्लो, पुलिस अधीक्षक