मुंगेर: जिले में चोरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले एक महीने में यहां आधा दर्जन से अधिक घरों में चोरी की घटनाएं घट चुकी हैं. हालांकि पुलिस भी लगातार इनकी तलाश के लिए छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में पूरब सराय ओपी पुलिस ने 4 चोरों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान गिरफ्तार चोरों के पास से भारी मात्रा में चोरी किया गया सामान भी बरामद किया गया है.
4 चोर गिरफ्तार
आरक्षी अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि बीती देर रात 4 चोरों को पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी चोर शातिर हैं. और इनका अपना एक गिरोह चलता है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान इनसे भारी मात्रा में सामान भी बरामद किया गया है.
पढ़े: कोरोना जांच फर्जीवाड़ा: सिविल सर्जन सहित कई अधिकारियों पर गिरी गाज, सभी जिलों में होगी जांच
इनकी हुई गिरफ्तारी
आरक्षी अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि पकड़े गए चारों लोगों में अंबे चौक निवासी विनोद साह के पुत्र भोला साह, बासुदेवपुर ओपी के चोरंबा गांव निवासी मोहम्मद शमशेर के पुत्र मोहम्मद फैयाज उर्फ गिदड़बा, खानकाह गली नंबर-2 निवासी मरहूम मो. सफीक के पुत्र मोहम्मद आबिद, पूरब सराय निवासी स्वर्गीय रंजीत ठठेरी के पुत्र निक्की ठठेरी को गिरफ्तार किया गया है. सभी गिरफ्तार चोरों को जेल भेजा जा रहा है.
भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद
गिरफ्तार चोरों के पास से एलजी कंपनी का एक 32 इंच का एलईडी टीवी, 8 मोबाइल जिसमें ओप्पो, वीवो, सैमसंग, मोटोरोला कंपनी के स्मार्टफोन शामिल है. इसके अलावा बजाज कंपनी की आयरन, पानी गर्म करने वाली मशीन, किचन का कई सामान बरामद किया गया है.