ETV Bharat / state

मुंगेर में कोरोना विस्फोट, स्कूल में एक साथ 25 छात्र और शिक्षक मिले कोरोना पॉजिटिव - नीतीश सरकार

corona-positive
corona-positive
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 4:13 PM IST

Updated : Jan 7, 2021, 7:41 PM IST

19:12 January 07

देखें वीडियो

18:29 January 07

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अगर बच्चों से यह संक्रमण और लोगों में फैला तो फिर नियंत्रण करना मुश्किल हो जाएगा, इसलिए सरकार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए.

मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी

सरकार फैसले पर करे पुनर्विचार- आरजेडी
बच्चों और शिक्षकों के कोरोना संक्रमित मिलने पर आरजेडी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. आरजेडी ने सवाल किया है कि बिना किसी तैयारी के सरकार ने बच्चों की जान को खतरे में क्यों डाल दिया. आरजेडी प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सरकार निजी स्कूल और कोचिंग संचालकों के दबाव में आकर बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर बच्चों से यह संक्रमण और लोगों में फैला तो फिर नियंत्रण करना मुश्किल हो जाएगा, इसलिए सरकार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए.

16:07 January 07

सिविल सर्जन ने कहा कि ममई उच्च विद्यालय के शिक्षक समेत 75 छात्र-छात्राओं की जांच की गई. जिसमें 25 कोरोना संक्रमित मिले हैं.

corona-positive
सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार भारती

मुंगेर: बिहार सरकार के 9वीं से लेकर 12वीं क्लास तक के स्कूल खोलने के फैसले पर एक घटना ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. जिले के असरगंज प्रखंड के ममई उच्च विद्यालय में एक साथ 25 छात्र और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. शिक्षक समेत 25 छात्र छात्राओं में कोरोना के संक्रमण पाए गए हैं.

मामला सामने आने के बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के निर्देश दिए गए हैं. यह जानकारी सीएस डॉ. अजय कुमार भारती ने दिया. सिविल सर्जन ने कहा कि ममई उच्च विद्यालय के शिक्षक समेत 75 छात्र-छात्राओं की जांच की गई. जिसमें 25 कोरोना संक्रमित मिले हैं. उन्होंने बताया कि 25 में 3 महिला शिक्षक, 4 छात्रा और 18 छात्र हैं.

इलाके को किया जाएगा कंटेनमेंट जोन में तब्दील
सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार भारती ने बताया कि एक साथ एक ही स्कूल में 25 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसको लेकर छात्रों के गांव के लोग और उनके संपर्क में आने वाले परिवार के लोगों के बारे में कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग कर सभी के जांच करने के निर्देश दे दिए गए हैं. आज शाम 7 बजे तक सभी की जांच कर ली जाएगी. साथ ही इलाके को कंटेनमेंट जोन में घोषित करने के भी निर्देश दे दिए गए हैं. सीएस ने बताया कि वह खुद असरगंज जा रहे हैं, जहां वे हालात का जायजा लेंगे और रोकथाम संबंधी सभी उपाय का मुआयना भी करेंगे.

अभिभावकों में डर का माहौल
एक ही स्कूल में 25 कोरोना संक्रमित मिलने से मुंगेर के लोग काफी भयभीत हो गए हैं. अपने बच्चों को विद्यालय भेजने में अब लोगों को डर भी सता रहा है. पिछले दिनों ही बिहार सरकार ने 9वीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के बच्चों के लिए स्कूल कई शर्तों के साथ खोलने के निर्देश दिए गए थे. अभी सप्ताह भी नहीं बीता कि एक ही स्कूल से 25 छात्र कोरोना संक्रमित हो गए. इससे सरकार के इस फैसले पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.

19:12 January 07

देखें वीडियो

18:29 January 07

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अगर बच्चों से यह संक्रमण और लोगों में फैला तो फिर नियंत्रण करना मुश्किल हो जाएगा, इसलिए सरकार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए.

मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी

सरकार फैसले पर करे पुनर्विचार- आरजेडी
बच्चों और शिक्षकों के कोरोना संक्रमित मिलने पर आरजेडी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. आरजेडी ने सवाल किया है कि बिना किसी तैयारी के सरकार ने बच्चों की जान को खतरे में क्यों डाल दिया. आरजेडी प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सरकार निजी स्कूल और कोचिंग संचालकों के दबाव में आकर बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर बच्चों से यह संक्रमण और लोगों में फैला तो फिर नियंत्रण करना मुश्किल हो जाएगा, इसलिए सरकार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए.

16:07 January 07

सिविल सर्जन ने कहा कि ममई उच्च विद्यालय के शिक्षक समेत 75 छात्र-छात्राओं की जांच की गई. जिसमें 25 कोरोना संक्रमित मिले हैं.

corona-positive
सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार भारती

मुंगेर: बिहार सरकार के 9वीं से लेकर 12वीं क्लास तक के स्कूल खोलने के फैसले पर एक घटना ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. जिले के असरगंज प्रखंड के ममई उच्च विद्यालय में एक साथ 25 छात्र और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. शिक्षक समेत 25 छात्र छात्राओं में कोरोना के संक्रमण पाए गए हैं.

मामला सामने आने के बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के निर्देश दिए गए हैं. यह जानकारी सीएस डॉ. अजय कुमार भारती ने दिया. सिविल सर्जन ने कहा कि ममई उच्च विद्यालय के शिक्षक समेत 75 छात्र-छात्राओं की जांच की गई. जिसमें 25 कोरोना संक्रमित मिले हैं. उन्होंने बताया कि 25 में 3 महिला शिक्षक, 4 छात्रा और 18 छात्र हैं.

इलाके को किया जाएगा कंटेनमेंट जोन में तब्दील
सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार भारती ने बताया कि एक साथ एक ही स्कूल में 25 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसको लेकर छात्रों के गांव के लोग और उनके संपर्क में आने वाले परिवार के लोगों के बारे में कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग कर सभी के जांच करने के निर्देश दे दिए गए हैं. आज शाम 7 बजे तक सभी की जांच कर ली जाएगी. साथ ही इलाके को कंटेनमेंट जोन में घोषित करने के भी निर्देश दे दिए गए हैं. सीएस ने बताया कि वह खुद असरगंज जा रहे हैं, जहां वे हालात का जायजा लेंगे और रोकथाम संबंधी सभी उपाय का मुआयना भी करेंगे.

अभिभावकों में डर का माहौल
एक ही स्कूल में 25 कोरोना संक्रमित मिलने से मुंगेर के लोग काफी भयभीत हो गए हैं. अपने बच्चों को विद्यालय भेजने में अब लोगों को डर भी सता रहा है. पिछले दिनों ही बिहार सरकार ने 9वीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के बच्चों के लिए स्कूल कई शर्तों के साथ खोलने के निर्देश दिए गए थे. अभी सप्ताह भी नहीं बीता कि एक ही स्कूल से 25 छात्र कोरोना संक्रमित हो गए. इससे सरकार के इस फैसले पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.

Last Updated : Jan 7, 2021, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.