ETV Bharat / state

मुंगेर: क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे 2 प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 104

सिविल सर्जन डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि दोनों प्रवासी मजदूर हैं, पिछले सप्ताह ही मुंगेर लौटे थे. बाहर से आने के कारण इन्हें हवेली खड़गपुर उच्च विद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में 21 दिन के लिए रखा गया था.

Civil Surgeon Doctor Purushottam Kumar
Civil Surgeon Doctor Purushottam Kumar
author img

By

Published : May 10, 2020, 9:37 PM IST

मुंगेर: जिले में कोरोना पोजेटिव 2 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 104 हो गई है. इसकी जानकारी देते हुए मुंगेर सिविल सर्जन पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि 2 नए मरीज हवेली खड़गपुर के प्रवासी मजदूर है जो क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे है.

जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 104 मरीज
सिविल सर्जन डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि दोनों प्रवासी मजदूर हैं, पिछले सप्ताह ही मुंगेर लौटे थे. बाहर से आने के कारण इन्हें हवेली खड़गपुर उच्च विद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में 21 दिन के लिए रखा गया था. दोनों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही हल्का बुखार आने पर उनके स्वाब का सैंपल जांच के लिए पटना आरएमआरआई पैथोलॉजी विभाग भेजा गया. दोनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई.रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर दोनों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करा दिया गया है. चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही जिले में 104 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित है. 22 मार्च को वायरस से एक 38 वर्षीय शख्स की मौत भी हो चुकी है.

सिविल सर्जन की लोगों से अपील
मुंगेर में पिछले 4 दिनों से कोरोना वायरस का एक भी मरीज नहीं मिल रहा था. अचानक दो नए संक्रमित मरीज मिलने से प्रशासन की चुनौती बढ़ गई है. हालांकि सिविल सर्जन ने बताया कि यह दोनों क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही रह रहे थे, इसलिए संक्रमण का खतरा कम है. एहतियातन क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे दूसरे प्रवासी मजदूरों की भी जांच करवाई जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉक डाउन का पालन करें, घर से बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करें, मास्क का इस्तेमाल करें.

मुंगेर: जिले में कोरोना पोजेटिव 2 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 104 हो गई है. इसकी जानकारी देते हुए मुंगेर सिविल सर्जन पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि 2 नए मरीज हवेली खड़गपुर के प्रवासी मजदूर है जो क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे है.

जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 104 मरीज
सिविल सर्जन डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि दोनों प्रवासी मजदूर हैं, पिछले सप्ताह ही मुंगेर लौटे थे. बाहर से आने के कारण इन्हें हवेली खड़गपुर उच्च विद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में 21 दिन के लिए रखा गया था. दोनों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही हल्का बुखार आने पर उनके स्वाब का सैंपल जांच के लिए पटना आरएमआरआई पैथोलॉजी विभाग भेजा गया. दोनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई.रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर दोनों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करा दिया गया है. चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही जिले में 104 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित है. 22 मार्च को वायरस से एक 38 वर्षीय शख्स की मौत भी हो चुकी है.

सिविल सर्जन की लोगों से अपील
मुंगेर में पिछले 4 दिनों से कोरोना वायरस का एक भी मरीज नहीं मिल रहा था. अचानक दो नए संक्रमित मरीज मिलने से प्रशासन की चुनौती बढ़ गई है. हालांकि सिविल सर्जन ने बताया कि यह दोनों क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही रह रहे थे, इसलिए संक्रमण का खतरा कम है. एहतियातन क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे दूसरे प्रवासी मजदूरों की भी जांच करवाई जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉक डाउन का पालन करें, घर से बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करें, मास्क का इस्तेमाल करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.