ETV Bharat / state

अच्छी खबर: मुंगेर में 16 लोगों ने कोरोना वायरस से जीती जंग, अब तक 60 मरीज हुए ठीक - मुंगेर स्वास्थ्य विभाग

मुंगेर से कोरोना वायरस को लेकर एक राहत भरी खबर है. एक साथ कोरोना संक्रमित 16 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. सभी को होम क्वारंटीन में भेज दिया गया है.

स्वास्थ्य विभाग
स्वास्थ्य विभाग
author img

By

Published : May 11, 2020, 1:33 PM IST

मुंगेर: जिले में एक साथ कोरोना संक्रमित 16 मरीज स्वस्थ हुए. स्वस्थ मरीजों को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटीन में भेज दिया गया. इसके साथ ही कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 60 हो गई है. वहीं, सीएस डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि सभी कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होंगे. 20 लोगों का पहला जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. दूसरा टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने पर 20 मरीजों को भी डिस्चार्ज कर दिए जाएंगे.

मुंगेर से कोरोना वायरस को लेकर राहत भरी खबर है. एक साथ 16 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं. इस संबंध में मुंगेर के जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि कुल 16 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. इससे पहले 44 मरीज स्वस्थ हो हुए थे. उन्होंने कहा कि मुंगेर में अब तक 115 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें 60 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए हैं. एक की मृत्यु हो हुई है. अभी एक्टिव कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या 54 है.

'20 संक्रमित मरीज जल्द होंगे ठीक'
वहीं, मुंगेर के सिविल सर्जन डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमित 54 मरीजों का इलाज बेहतर तरीके से हो रहा है. इसमें 20 कोरोना संक्रमित मरीजों का पहली जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. एक और रिपोर्ट निगेटिव आने पर 20 अन्य संक्रमित लोग भी स्वस्थ होकर घर लौट जाएंगे. सीएस ने बताया कि सभी स्वस्थ मरीजों को होम क्वारंटीनमें रखा जाएगा.

मुंगेर: जिले में एक साथ कोरोना संक्रमित 16 मरीज स्वस्थ हुए. स्वस्थ मरीजों को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटीन में भेज दिया गया. इसके साथ ही कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 60 हो गई है. वहीं, सीएस डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि सभी कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होंगे. 20 लोगों का पहला जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. दूसरा टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने पर 20 मरीजों को भी डिस्चार्ज कर दिए जाएंगे.

मुंगेर से कोरोना वायरस को लेकर राहत भरी खबर है. एक साथ 16 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं. इस संबंध में मुंगेर के जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि कुल 16 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. इससे पहले 44 मरीज स्वस्थ हो हुए थे. उन्होंने कहा कि मुंगेर में अब तक 115 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें 60 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए हैं. एक की मृत्यु हो हुई है. अभी एक्टिव कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या 54 है.

'20 संक्रमित मरीज जल्द होंगे ठीक'
वहीं, मुंगेर के सिविल सर्जन डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमित 54 मरीजों का इलाज बेहतर तरीके से हो रहा है. इसमें 20 कोरोना संक्रमित मरीजों का पहली जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. एक और रिपोर्ट निगेटिव आने पर 20 अन्य संक्रमित लोग भी स्वस्थ होकर घर लौट जाएंगे. सीएस ने बताया कि सभी स्वस्थ मरीजों को होम क्वारंटीनमें रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.