मधुबनी: जिले में इन दिनों अपराधी बेखौफ हो गए हैं. ताजा मामला फुलपरास अनुमंडल का है. जहां अपराधियों ने भूतही नदी के पास बीती रात एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की अबतक पहचान नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें: भूमि विवाद में युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में गया रेफर
नदी के पास मिला शव
घटना नरहिया ओपी के भूतही नदी के तटबंध के पास की है. हत्या करने के बाद शव को नदी के किनारे में फेंक दिया गया. सुबह लोगों के द्वारा जब नदी के किनारे में शव को देखा गया तो लोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें: वाराणसी/पटना: स्पेशल ट्रेन से वापस आते समय युवक की अचानक बिगड़ी तबीयत, हुई मौत
डीएसपी मामले की कर रहे छानबीन
जानकारी मिलते ही नरहिया थानाध्यक्ष और फुलपरास डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचकर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.