मधुबनी: बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. चारों तरफ सड़कें और पुल माचिस की तिली की तरह ढह रहे हैं. बावजूद इसके लोग खतरा मोल लेकर रोजमर्रा के काम कर रहे हैं. ऐसे में कई बार उनकी जान भी चली जाती है. ताजा मामला जिले के बेता परसा का है, जहां एनएच-104 पर बाढ़ के कटाव की चपेट में आ जाने से एक युवक पानी में बह गया और उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एनएच-104 को जाम कर दिया और जमकर प्रदर्शन किया. नाराज लोगों ने सड़क के संवेदक को इसका जिम्मेदार बताया. इस प्रदर्शन में बच्चों के साथ बुजुर्ग भी शामिल थे.
सरकार से मदद की उम्मीद
स्थानीय लोगों का कहना था कि सड़क संवेदक ने गलत तरीके से एनएच-104 का निर्माण करवाया था, जिसके कारण ही सड़क में कटाव बन गया. लोगों का ये भी कहना था कि हमारे लिए इससे खतरा और भी बढ़ गया है. ऐसी कमजोर सड़क और पुल हमारे और बच्चों के लिए जोखिम भरा है. हमें उम्मीद है कि सरकार हमारी जल्द से जल्द सहायता करेगी. इधर, हादसे के बाद मृतक के घर में शोक का माहौल है.