मधुबनी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सूबे में किसी भी जगह से पटना 4 घंटे में पहुंचने का दावा खोखला साबित हो रहा है. जिले का एनएच 104 काफी जर्जर अवस्था में है. इस ओर किसी अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है. यह कई प्रखंडों और अनुमंडलों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है.
हो चुकी है कई लोगों की मौत
मुख्यमंत्री ने सूबे की सड़कों को काफी हद तक ठीक करवाया है लेकिन, अभी भी कई सड़कों की हालत काफी खराब है. जिसमें यहां के एनएच 104 की हालत बेहद ही खराब है. यहां बीच सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. खासकर बरसात के मौसम में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इस वजह से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे अधिकारी अभी भी सो रहे हैं.
20 किलोमीटर की दूरी डेढ़ से 2 घंटे में
स्थानीय रौशन कुमार सिंह ने बताया कि यह जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली एनएच 104 की मुख्य सड़क है. यह बासोपट्टी कलुआही हरलाखी बॉर्डर मधवापुर से होते हुए मधुबनी जाती है. इसकी हालत खराब होने से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों को डेढ़ से 2 घंटे लग जाते हैं. प्रसव के लिए किसी महिला को सदर अस्पताल ले जाना हो तो रास्ते में ही उसकी मौत हो सकती है. फिर भी सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. बरसात में यहां के लोगों की जिंदगी नारकीय हो जाती है. स्थानीय कई बार जनप्रतिनिधि, विधायक और सांसद से इसके मरम्मत की गुहार लगा चुके हैं लेकिन, किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.