मधुबनीः अंधरामंठ थाना क्षेत्र में एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग को लेकर महिला की हत्या की गई है. उसके बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ेंः पटना के गोविंद मित्रा रोड पर दवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या
प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका
घटना अंधरामंठ थाना क्षेत्र के गांव के पास की है. सड़क किनारे शव को देखकर मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई. शव को देखने के बाद लगता है कि महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है. वहीं मृत महिला की पहचान अंधरामंठ गांव निवासी हरेराम यादव की पत्नी रेनू देवी के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक हरेराम यादव ने अपनी पत्नी का किसी दूसरे के साथ प्रेम प्रसंग की बात बताई है. उसने बताया कि उसकी पत्नी काफी मना करने के बाद भी नहीं मान रही थी.
इसे भी पढ़ेंः पटना में पिता ने ही अपने छह साल के मासूम बेटे की कर दी हत्या
हत्या में पति की संलिप्तता
ग्रामीणों और राहगीरों ने शव को सड़क किनारे फेंका देखकर इसकी सूचना अंधरामंठ थाना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अंधरामंठ थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि धारदार हथियार से महिला की हत्या की गई है. वहीं इस हत्या में मृत महिला का पति और दो अन्य लोगों की संलिप्तता की बात सामने आ रही है. इस मामले में 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.