मधुबनी: बारिश के कारण बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. नेपाल के तराई इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश से जिले की नदियां उफान पर हैं. कमला बलान नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जयनगर अनुमंडल सहित पूरे जिले को रेड अलर्ट किया गया है.
अधिकारी कर रहे निरीक्षण
जयनगर से झंझारपुर तक कमला नदी खतरे के निशान को पार कर गई है. बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. लोग काफी डरे सहमे हुए हैं. जिलाधिकारी के निर्देश पर जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी और अपर एसडीओ गोबिंद कुमार लगातार कमला नदी के बांधों का निरीक्षण कर रहे हैं.
उफान पर कमला नदी
एसडीएम शंकर शरण ओमी ने बताया कि नेपाल के तराई क्षेत्र में भारी बारिश के कारण कमला नदी उफान पर है, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर लगातार बांधों का निरीक्षण किया जा रहा है. इसको लेकर अधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. लोगों को ऊंचे स्थान पर जाने का निर्देश दिया गया है. खासकर महिलाओं, बूढ़ों और बच्चे को सुरक्षित जगह पर भेजें जाने को कहा गया है.