मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव (Madhubani Crime) जारी है. जहां शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकान के अंदर घुसकर स्वर्ण व्यवसायी (Gold Businessman Shot) गौरी शंकर ठाकुर की गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी थी. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें - Madhubani Crime: दुकान में घुसकर स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, मिली थी धमकी
मामला बिस्फी थाना क्षेत्र (Bisfi Police Station) के सिमरी बाजार स्थित गौरी ज्वेलर्स की है. वीडियो में देखा जा रहा है कि अपाराधियों ने हथियार के बल पर दुकान में घुसकर स्वर्ण व्यवसायी से मारपीट कर रहे है. इस क्रम व्यवसायी का बेटा बीच बचाव के लिए आया तो अपराधियों ने उस पर हथियार से वार कर दिया. जिसके बाद दुकान के बाहर अपराधियों ने व्यवसायी गौरी शंकर ठाकुर पर 4 से 5 राउंड गोली चला दिया. जिसमें गौरी शंकर ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए.
वहीं, गोली की आवाज से आसपास के लोगों की भीड़ दुकान के पास पहुंचने लगी. मौके पर व्यवसायी और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल पड़ा हुआ था. लोग आनन फानन में गोली लगे गौरी शंकर ठाकुर को लेकर अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन इस क्रम उनकी मौत हो गई. फिलहाल, इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही बिस्फी थाना अध्यक्ष संजय कुमार और औंसी ओपी प्रभारी हरिद्वार शर्मा दल बल के साथ पहुंचकर घटना की जांच कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, व्यवसायी गौरी शंकर ठाकुर को कुछ दिन पहले अपराधियों ने जान से मार देने की धमकी दी थी. यह खुलासा तब हुआ जब परिजनों ने रोते बिलखते हुए कहते हुए रो रहे थे. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही हैं. अब देखना है कि मामले में सम्मिलित सभी अपराधियों को पुलिस कब तक गिरफ्तार करती हैं.
यह भी पढ़ें - VIDEO: कमजोर दिलवाले ना देखें, इस तरह हुआ था गुड्डू मियां का कत्ल