मधुबनी: बिहार के मधुबनी में भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी (smuggling on Indo Nepal border ) रुकने का नाम नहीं ले रही है. भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 48वीं बटालियन गंगौर कैंप के जवानों ने गांजा के साथ दो नेपाली युवकों को गिरफ्तार (2 Nepali smugglers arrested with Ganja) किया है. इनके पास से एक बाइक भी बरामद की गई है. एसएसबी के जवानों ने दोनों युवकों से पूछताछ की और उन्हें हरलाखी थाना पुलिस को सुपर्द कर दिया है.
पढ़ें-इंडो-नेपाल सीमा पर ब्राउन शुगर के साथ 2 नेपाली तस्कर गिरफ्तार
नेपाल का है तस्कर: सीमा पर तैनात गंगौर कैंप के बटालियन के एसएसबी के जवानो ने इन्हें 6.6 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के बेला गांव के राजेंद्र महतो और रामदेव उरई के रूप में हुई है. एसएसबी के जवानों ने इन दोनों तस्करों से गहन पूछताछ शुरू कर दी है.
एसएसबी के जवानों की कार्रवाई: एसएसबी के जवानों ने यह कार्रवाई पिलर संख्या 52 के पास की है. गंगौर कैंप के इंचार्ज मनीष कुमार ने बताया कि जवानो ने पिलर संख्या 52 के पास यह कारवाई करते हुए दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में हेड कोन्स्टेबल धर्मेंद्र कुमार, आशीष कुमार, मानिक चन्द्र शर्मा शामिल थे.
पढ़ें- मोतिहारी में बोलेरो से 180 किलो गांजा जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार