मधुबनी: बीते 10 फरवरी की रात बासोपट्टी के किराना व्यवसायी संतोष कुमार मुरारका के घर से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. वहीं एसपी ने एसआईटी टीम का गठन कर अपराधियों को लूट की नकदी के साथ धरदबोचा है.
इसे भी पढ़ें: VIDEO: इतनी हैवानियत तालिबान में भी नहीं होगी, एक घसीटता रहा, दूसरा पीटता रहा
एसआईटी टीम का गठन
लूट की घटना के बाद एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस उपाधीक्षक प्रभाकर तिवारी के नेतृत्त्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया. इस टीम में सदर पुलिस अंचल निरीक्षक अमित कुमार, थानाध्यक्ष -बासोपट्टी, देवधा, खिरहर, हरलाखी आदि को शामिल किया गया था. जिसने छापेमारी करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि लूटकांड का उद्भेदन एसआईटी टीम के माध्यम से की गई है. लूट की नकदी के साथ तीन अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छपेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Exclusive: कोरोना से तेज फैल रही अफवाह- 'वैक्सीन लगवाई तो मर जाएंगे'
कई देश की करेंसी बरामद
इन अभियुक्तों के पास से 1 लाख 98 हजार 279 रुपये, नेपाली 98 हजार 500 रुपये, न्यूजीलैंड करेंसी 5 डॉलर और थाईलैंड करेंसी 360 थाई बाट बरामद किया गया है.