मधुबनीः रहिका थाना क्षेत्र के ककरौल दक्षिणी पंचायत के एगडारा डुमरी वार्ड नंबर-12 में एक ही परिवार के तीन बच्चों की पोखर में डूबने से मौत (Died Due to Drowning) हो गई. बताया जाता है कि तीनों बच्चों की मां कोरोना का टीका (Covid Vaccine) लेने मधुबनी गई हुई थी, तभी ये हादसा हुआ. इस घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर है.
इसे भी पढ़ें- बेतिया 8 संदिग्ध मौत मामला: RJD ने कहा- जहरीली शराब से ही गई जान, सरकार पर हो मुकदमा
मृत की पहचान गुलाब चौधरी के 16 वर्षीय पुत्र तरुण चौधरी, फूल चौधरी के 10 वर्षीय पुत्र करण चौधरी और संजीत चौधरी के 12 वर्षीय पुत्र शिवम चौधरी के रूप में की गई है. इन तीनों के पिता कमाने के लिए बाहर रहते हैं. वहीं तीनों बच्चों की मां कोविड का टीका लेने के लिए मधुबनी गई थी, तभी इधर चचरी पुल पार करने के दौरान यह हादसा हुआ.
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस पोखर में बच्चे डूबे हैं, वह काफी गहरा है. पोखरा से किनारे से होकर गुजरने वाली सड़क बारिश की वजह से कट गई है. इससे टोला का संपर्क बाधित हो गया. बांस के चचरी के सहारे लोग आवागमन करने को मजबूर हैं. लोगों ने बताया कि इसी चचरी के सहारे ये बच्चे जा रहे थे, तभी वे पोखरा में गिर पड़े और डूबने से उनकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- बक्सर में इंसानियत शर्मसार: एक लड़की से 7 लोगों ने अलग-अलग जगहों पर किया रेप
इस घटना के बाद लोगों का स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश है. परिजनों और आक्रोशित ग्रामीणों ने शवों को एनएच-527(B) रहिका-दरभंगा मुख्यमार्ग पर रखकर यातायात को बाधित कर दिया है. वे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. परिजनों ने सरकार से आपदा मद से 4 लाख रूपये की सहायता राशि, परिवार के एक सदस्य को नौकरी सहित सड़क निर्माण करवाने की मांग की.