ETV Bharat / state

लालू की किताब पर हुए खुलासे पर बोले नीतीश कुमार- अनाप-शनाप बातों में नहीं है मेरी रुचि - jhanjharpur lok sabha seat

सीएम नीतीश कुमार ने लालू की किताब के खुलासे पर चल रही बयानबाजी पर खुल कर ना बोलते हुए सधा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं अनाब-सनाब बातों के संज्ञान में नहीं लेता.

नीतीश कुमार
author img

By

Published : Apr 17, 2019, 5:26 PM IST

मधुबनी: सीएम नीतीश कुमार जिले में आयोजित दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने पहुंचे. यहां उन्होंने जनता से झंझारपुर लोकसभा सीट से एनडीए के जदयू उम्मीदवार रामप्रीत मंडल को वोट करने की अपील की. जिले में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि लोग उनके बारे में अनाब-सनाब बोलते रहते हैं. ऐसे मामले को वो संज्ञान में नहीं लेते. वो इन बातों पर रुचि नहीं रखते. वो काम पर रुचि रखते हैं. गौरतलब है कि इन दिनों लालू की किताब गोपालगंज टू रायसीना में सीएम नीतीश के लिए बड़ा खुलासा किया गया था. इस किताब के मुताबिक सीएम नीतीश एनडीए से जुड़ने के 6 महीने बाद दोबारा महागठबंधन में आना चाहते थे. लेकिन लालू यादव ने उन्हें मना कर दिया.

सीएम नीतीश कुमार

काम को अधार मान वोट करें
वहीं, सीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि काम के अधार पर आपको तय करना है कि वोट किसे देना है. मंच से सीएम ने लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा कि इनती कड़क धूप में बड़ा जनसैलाब देख वो गदगद हो उठे हैं. इस दौरान सीएम नीतीश ने केंद्र की तमाम महत्वाकांक्षी योजनाएं जैसे-उज्जवला और आयुष्मान भारत के बारे में लोगों को बताया. नीतीश कुमार ने कहा कि आज राज्य सरकार ने हर घर बिजली पहुंचाने का काम किया है. केंद्र में पीएम मोदी की सरकार और राज्य में हमारी सरकार ने कई विकास कार्य किए हैं.

मधुबनी: सीएम नीतीश कुमार जिले में आयोजित दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने पहुंचे. यहां उन्होंने जनता से झंझारपुर लोकसभा सीट से एनडीए के जदयू उम्मीदवार रामप्रीत मंडल को वोट करने की अपील की. जिले में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि लोग उनके बारे में अनाब-सनाब बोलते रहते हैं. ऐसे मामले को वो संज्ञान में नहीं लेते. वो इन बातों पर रुचि नहीं रखते. वो काम पर रुचि रखते हैं. गौरतलब है कि इन दिनों लालू की किताब गोपालगंज टू रायसीना में सीएम नीतीश के लिए बड़ा खुलासा किया गया था. इस किताब के मुताबिक सीएम नीतीश एनडीए से जुड़ने के 6 महीने बाद दोबारा महागठबंधन में आना चाहते थे. लेकिन लालू यादव ने उन्हें मना कर दिया.

सीएम नीतीश कुमार

काम को अधार मान वोट करें
वहीं, सीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि काम के अधार पर आपको तय करना है कि वोट किसे देना है. मंच से सीएम ने लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा कि इनती कड़क धूप में बड़ा जनसैलाब देख वो गदगद हो उठे हैं. इस दौरान सीएम नीतीश ने केंद्र की तमाम महत्वाकांक्षी योजनाएं जैसे-उज्जवला और आयुष्मान भारत के बारे में लोगों को बताया. नीतीश कुमार ने कहा कि आज राज्य सरकार ने हर घर बिजली पहुंचाने का काम किया है. केंद्र में पीएम मोदी की सरकार और राज्य में हमारी सरकार ने कई विकास कार्य किए हैं.

Intro:Body:मधुबनी/ झंझारपुर
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मधुबनी जिला में दो चुनावी सभा आयोजित किया गया है।पहली सभा को संबोधित करने सीएम नीतीश कुमार जिले के बासोपट्टी पहुचे ।कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।उन्हें पाग दोपट्टा से सम्मानित किया गया।,nda के जदयू उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की जनता के सामने केन्द्र और बिहार सरकार के योजना का गुणगान किया ।केन्द्र और बिहार की सरकार मिलकर वविकास का जो कार्य किया हैं, अंतकबाद के खिलाप जो जबाब दिया हैं उससे हमारे देश का दुनिया मे प्रतिष्ठा बढ़ा ।गरीब महिलाओं के लिए हमारे प्रधानमंत्री उज्जावला योजना के तहत जो लाभ दिया हैं वह सरहनीय हैं।आयुष्मान भारत से हमारे देश के जनता को इलाज कराने में काफ़ी सुभिधा होगी और उन्हें 500000 रु तक इलाज मुफ्त होता हैं।किसानों के लिए किसन समान निधि योजना के सहयोग से किसान भाई को 6000 रु हर साल आएगा खाता. में किसानों में काफी खुशी है।.इस तरह से हम तो आपके लिये 13 सालो से सेबा किया हु औऱ जो बचा हुआ है वह छूटेगा नहीलेकिन आप 23-अप्रैल को NDA के पक्ष में बहुमुल्य वोट देकर रामप्रीत मंडल को विजयी बनाकरप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हाथ को मजबूत करे।
बाईट नीतीश कुमार सीएम बिहार
अरविंद कुमार झा,मधुबनी, Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.