मधुबनी: पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्यप्रकाश ने खुटौना, लौकहा तथा फुलपरास थाने में महत्वपूर्ण मामलों की समीक्षा की. इस दौरान होली में शराब की बिक्री, बढ़ते अपराध पर नियंत्रण और कोरोना महामारी को लेकर गाइडलाइंस दी गई.
SP डॉ. सत्यप्रकाश ने कहा कि महत्वपूर्ण घटनाओं को लेकर थानों का निरीक्षण किया जा रहा है. सभी थानाें में कोरोना को लेकर एक बैठक की गई है. गाइडलाइंस जारी किया गया है. लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.
कई घटनाओं की ली जानकारी
इसके अलावा एसपी ने फुलपरास एसडीपीओ प्रभात कुमार शर्मा, लौकहा थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, खुटौना थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल से विभिन्न घटनाओं की जानकारी ली. इन मामलों में उन्होंने सख्त कार्रवाई का आदेश दिया. वहीं उन्होंने शराब तस्करी को रोकने के भी आदेश दिए.