मधुबनी: जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों की मदद से लिए समाज सेवी लगातार सामने आ रहे हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटर में सरकारी सहायता दुरुस्त नहीं होने के कारण गांव के गुड्डू नामक निवासी 14 मई से लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं. गुड्डू कामत 31 प्रवासियों को नास्ता और साबुन देकर समाज सेवा कर रहे हैं.
समाज सेवी गुड्डू कामत ने कहा कि इश संकट की घड़ी में हरेक लोगों को मिलकर काम करना पड़ेगा. एक-दूसरे की मदद करनी होगी, तभी इस बीमारी से उभर सकेंगे. उन्होंने आगे कहा कि कई प्रवासियों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में समुचित व्यवस्था नहीं होने की बात कही. जिसको लेकर उन्होंने हर संभव मदद करने की बात कही है.
प्रवासियों का सरकार पर आरोप
वहीं, प्रवासियों का आरोप है कि उन्होंने कई बार अपनी समस्या के लिए पंचायत मुखिया और बीडीओ को फोन किया. लेकिन किसी ने फोन तक नहीं पिक की. प्रवासियों ने आगे कहा कि उनकी यहां देखभाल सही से नहीं की जा रही है.