मधुबनी: सीमा सुरक्षा बल की 48वीं बटालियन ने कमला बीओपी के पास गांजा और शराब तस्करी के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. एसएसबी ने उनके पास से भारी मात्रा में शराब और गांजा भी बरामद किया.
कमला बीओपी के प्रभारी इन्दुभूषण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गये विशेष अभियान में दुल्लीपट्टी-छपराढ़ी क्षेत्र से दो तस्करों को 61 किलो गांजा सहित 148 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया. वहीं, दोनों तस्करों की पहचान कुआढ़ गांव निवासी अजयकुमार और वेल्ही पश्चिमी गांव निवासी आलोक यादव के रूप में की गई.
यह भी पढ़ें:मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगायी आस्था की डुबकी
बिहार में शराबबंदी के बावजूद इन सीमावर्ती इलाकों में तस्कर धड़ल्ले से शराब की खेप सहित नशीले पदार्थ पहुंचा रहे हैं. वहीं, इस गिरफ्तारी पर जयनगर थानाध्यक्ष संजयकुमार ने बताया कि आरोपियों के विरूद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जारी है. तस्करों को जल्द से जल्द कार्यवाई पूरी कर जेल भेज दिया जाएगा.