मधुबनी: रामनवमी, चैत्र नवरात्रि को लेकर झंझारपुर थाना परिसर में एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी ने बताया कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए ही पर्व मनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें... देख लीजिए सरकार... एयरपोर्ट से गाड़ियों में यात्री नहीं 'कोरोना' ढोया जा रहा है!
हर हाल में हो कोरोना गाइडलाइंस का अनुपालन
एसडीओ शैलेश कुमार ने बताया कि कोरोना गाइडलाइंस का अनुपालन हर हाल में करना है. किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले पर कार्रवाई की जाएगी. मास्क और दो गज की दूरी का पालन करना है.
ये भी पढ़ें...DM के बाद SDM की अपील- बढ़ रही है मरीजों की संख्या, कोरोना गाइडलाइन का करें पालन
बैठक में कई लोग मौजूद
इस बैठक में सभी को अवगत कराया गया कि रामनवमी एवं नवरात्रि पर्व पर जुलूस नहीं निकाला जाएगा. साथ ही सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही दुकानें खुली रहेंगी. बैठक में थानाध्यक्ष चंद्रमणि, नगर पंचायत अध्यक्ष बीरेंद्र नारायण भंडारी, ललन सिंह, वार्ड सदस्य कुमार पासवान, श्याम यादव, लाल झा, हरेराम कुमार सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे.