ETV Bharat / state

अफवाह! इस मंदिर में नंदी पी रहे दूध, भक्तों का लगा तांता - Bihar News

मंदिर के पुजारी रघुनाथ भारतीय ने कहा की मंदिर में संगमरमर निर्मित नंदी के मुंह में दूध पिलाया तो उन्होंने दूध पिया. भक्तों ने भी अपने हाथों से नंदी को दूध पिलाया.

दूध पी रहे नंदी
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 11:37 PM IST

मधुबनी: आधुनिक युग में एक अजीब चमत्कार की बात मधुबनी के मनोकामना महादेव मंदिर में देखने को मिली. भक्तों का कहना है कि भगवान शिव की सवारी नंदी यहां दूध पी रहे हैं. इस बात को सुनकर आसपास के लोगों का मंदिर में तांता लगा हुआ है. भक्त दूर-दूर से नंदी को दूध पिलाने के लिए मनोकामना महादेव मंदिर आ रहे हैं.

मधुबनी के मनोकामना महादेव मंदिर में नंदी पी रहे दूध


बताया जा रहा है कि मधुबनी सूरी स्कूल दुर्गा मंदिर के पास स्थित मनोकामना महादेव मंदिर में शनिवार रात 2 बजे से नंदी दूध पी रहे हैं. यह मंदिर प्राचीन काल से ही विख्यात है. मंदिर के पुजारी रघुनाथ भारतीय ने कहा की मंदिर में संगमरमर निर्मित नंदी के मुंह में दूध पिलाया तो उन्होंने दूध पिया. भक्तों ने भी अपने हाथों से नंदी को दूध पिलाया. इसके बाद मंदिर प्रांगण में भारी भीड़ जमा हुई है.

महिला श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़

भक्तों ने भी नंदी को दूध पिलाया और सब यह देखकर आश्चर्य चकित हो गये कि नंदी दूध पी रहा है. स्थानीय घनश्याम पंडित आदि ने भी इसकी पुष्टि की. ऐसी घटना आज कल देश के कई मंदिरों में देखी गई है. इस खबर के फैलते ही आस पास के ग्रामीण भी मनोकामना महादेव मंदिर में जुट रहे हैं. मधुबनी के श्रद्धालु हर हर महादेव के उद्घोष के साथ पूजा अर्चना कर रहे हैं. इसमें खासकर महिला श्रद्धालु फूल, बेलपत्र और दूध ले कर महादेव की पूजा अर्चना करने आ रही हैं.

मधुबनी: आधुनिक युग में एक अजीब चमत्कार की बात मधुबनी के मनोकामना महादेव मंदिर में देखने को मिली. भक्तों का कहना है कि भगवान शिव की सवारी नंदी यहां दूध पी रहे हैं. इस बात को सुनकर आसपास के लोगों का मंदिर में तांता लगा हुआ है. भक्त दूर-दूर से नंदी को दूध पिलाने के लिए मनोकामना महादेव मंदिर आ रहे हैं.

मधुबनी के मनोकामना महादेव मंदिर में नंदी पी रहे दूध


बताया जा रहा है कि मधुबनी सूरी स्कूल दुर्गा मंदिर के पास स्थित मनोकामना महादेव मंदिर में शनिवार रात 2 बजे से नंदी दूध पी रहे हैं. यह मंदिर प्राचीन काल से ही विख्यात है. मंदिर के पुजारी रघुनाथ भारतीय ने कहा की मंदिर में संगमरमर निर्मित नंदी के मुंह में दूध पिलाया तो उन्होंने दूध पिया. भक्तों ने भी अपने हाथों से नंदी को दूध पिलाया. इसके बाद मंदिर प्रांगण में भारी भीड़ जमा हुई है.

महिला श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़

भक्तों ने भी नंदी को दूध पिलाया और सब यह देखकर आश्चर्य चकित हो गये कि नंदी दूध पी रहा है. स्थानीय घनश्याम पंडित आदि ने भी इसकी पुष्टि की. ऐसी घटना आज कल देश के कई मंदिरों में देखी गई है. इस खबर के फैलते ही आस पास के ग्रामीण भी मनोकामना महादेव मंदिर में जुट रहे हैं. मधुबनी के श्रद्धालु हर हर महादेव के उद्घोष के साथ पूजा अर्चना कर रहे हैं. इसमें खासकर महिला श्रद्धालु फूल, बेलपत्र और दूध ले कर महादेव की पूजा अर्चना करने आ रही हैं.

Intro:nullBody:मधुबनी
बैज्ञानिक युग में एक अजीब चमत्कार देखने को मिल रही हैं बसहा दूध पी रहा है।रात्रि के 02 बजे मनोकामना महादेव मंदिर सूरी स्कूल दुर्गा मंदिर के मधुबनी जो प्राचीन काल से विख्यात है उसी मंदिर के बसहा दूध पी रहा है। मंदिर के पुजारी श्री रघुनाथ भारतीय ने कहा की मंदिर में निर्मित संगमरमर के नंदी बैल के मुँह में दूध पिलाया तो बशाह दूध पिया है। भक्तो ने भी अपने हाथो से दूध पिलाया प्रांगण में अपार भीड़ जमी हुई । उपस्थित भक्तो ने दूध पिलाया और सब आश्चर्य चकित हो गया है। घनश्याम पंडित आदि ने भी इसकी पुष्टि की ऐसी घटना आज कल देश के कई मंदिरो में देखि गई मधुबनी के श्रद्धालु जनता हर हर महादेव के उद्घोष से पूजा अर्चना कर रही है खाश कर महिलाओं के द्वारा फूल बेलपत्र दूध ले कर महादेव को अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए पूजा अर्चना का अद्भुत दृश्य देखने को आ रहा है इस खबर के फैलते ही आस पास के ग्रामीण भी मेले की शक्ल में लगातार ताँता लगा रही है मीडिया वालो का भी जमावड़ा बढ़ता जा रहा है ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे लोगो को महादेव के दर्शन हो गया है इस सावन के महीने में।
बाइट रघुनाथ भारतीय पुजारी
बाइट स्थानीय भक्त
अरविंद कुमार ,मधुबनीConclusion:null
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.