ETV Bharat / state

मधुबनी: बस ने ट्रक में मारी ठोकर, एक दर्जन से अधिक लोग घायल

जिले के NH57 पर एक तेज रफ्तार बस ने खरी ट्रक में ठोकर मार दी. इसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

author img

By

Published : Apr 27, 2019, 8:02 PM IST

दुर्घटनाग्रस्त बस

मधुबनी: जिले के भैरवस्थान थाना क्षेत्र के NH57 पर नरूआर गांव के समीप एक तेज रफ्तार से आ रही बस ने खरी ट्रक में ठोकर मार दी. ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक सड़क से 20 फिट नीचे जा गिरा. इस सड़क दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.


घायल सवारी ने बताया कि सड़क पर ट्रक बनाने के दौरान सामने से आ रही बस ने टक्कर मार दी. ठोकर लगने से दर्जन से ऊपर बस यात्री एवं ट्रक चालक बुरी तरह घायल हो गये. भैरवस्थान थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सड़क हादसे की जैसे ही सूचना मिली तो एनएचआई एम्बुलेंस को सूचना दिया गया. सूचना मिलने के 10 मिनट के अंदर एम्बुलेंस से सभी घायल व्यक्ति को झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. दुर्घटनाग्रस्त बस सहरसा से पटना जा रही थी. कई घायलों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.गनीमत रही बड़ा हादसा होते होते टल गया.

घायल यात्रियों का बयान

घायलों में ये लोग हैं शामिल
ट्रक ड्राइवर मुजफ्फरपुर के बहिलोरा गांव निवासी सुधीर कुमार राय की हालत काफी गंभीर है. घायल यात्रियों में सुपौल जिला के ठूठी चापिन गांव निवासी मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद साफिर, मोहम्मद शमशेर, मोहम्मद दुखा, इनरवा नेपाल सुनसरी के मोहम्मद इरफान खान, उनकी पत्नी फातिमा, बच्चा 4 वर्षीय इस्माइल खान, दरभंगा कमरौली निवासी अरुण कुमार लाल दास, कजरा मधेपुरा निवासी अशोक कुमार यादव,राघोपुर सुपौल निवासी विष्णु देव पासवान, सिमराही सुपौल के उमेश पासवान, पवन यादव शामिल हैं.

मधुबनी: जिले के भैरवस्थान थाना क्षेत्र के NH57 पर नरूआर गांव के समीप एक तेज रफ्तार से आ रही बस ने खरी ट्रक में ठोकर मार दी. ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक सड़क से 20 फिट नीचे जा गिरा. इस सड़क दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.


घायल सवारी ने बताया कि सड़क पर ट्रक बनाने के दौरान सामने से आ रही बस ने टक्कर मार दी. ठोकर लगने से दर्जन से ऊपर बस यात्री एवं ट्रक चालक बुरी तरह घायल हो गये. भैरवस्थान थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सड़क हादसे की जैसे ही सूचना मिली तो एनएचआई एम्बुलेंस को सूचना दिया गया. सूचना मिलने के 10 मिनट के अंदर एम्बुलेंस से सभी घायल व्यक्ति को झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. दुर्घटनाग्रस्त बस सहरसा से पटना जा रही थी. कई घायलों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.गनीमत रही बड़ा हादसा होते होते टल गया.

घायल यात्रियों का बयान

घायलों में ये लोग हैं शामिल
ट्रक ड्राइवर मुजफ्फरपुर के बहिलोरा गांव निवासी सुधीर कुमार राय की हालत काफी गंभीर है. घायल यात्रियों में सुपौल जिला के ठूठी चापिन गांव निवासी मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद साफिर, मोहम्मद शमशेर, मोहम्मद दुखा, इनरवा नेपाल सुनसरी के मोहम्मद इरफान खान, उनकी पत्नी फातिमा, बच्चा 4 वर्षीय इस्माइल खान, दरभंगा कमरौली निवासी अरुण कुमार लाल दास, कजरा मधेपुरा निवासी अशोक कुमार यादव,राघोपुर सुपौल निवासी विष्णु देव पासवान, सिमराही सुपौल के उमेश पासवान, पवन यादव शामिल हैं.

Intro:Body:मधुबनी
तेज रफ्तार से आ रही बस खरी ट्रक में ठोकर मार दी ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक 20 फिट नीचे जा गिरा।घटना भैरवस्थान थाना क्षेत्र के nh 57 के नरूआर गांव के समीप की है। ट्रक में पीछे से आरही अमन रथ बस ने देर रात जोरदार की ठोकर मार दिया जिससे ट्रक पलटी मारते हुए nh स7 से 20 फिट नीचे जा गिरा। बस का घायल सवारी ने बताया कि ट्रक रोड़ पर खड़ी थी और ट्रक का चालक गाड़ी में कोई खराबी था जिसको ठीक कर रहा था तेजी से आ रही बस ने ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से दर्जन से ऊपर बस यात्री एवं ट्रक चालक बुरी तरह घायल हो गया। भैरबस्थान थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सड़क हादसा का जैसे ही सूचना मिली तो एनएचआई एम्बुलेंस को सूचना दिया। सूचना पर 10 मिनट के अंदर एम्बुलेंस पहुँच कर सभी घायल ब्यक्ति को झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल पहुँचाया। बस सहरसा से पटना जा रही थी।कई घायलों का इलाज निजी नसिंग होम में किया जा रहा है।गनीमत रही बड़ी हादसा होते होते टल गया।घायल यात्रियों में सुपौल जिला के ठूठी चापिन गांव निवासी मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद साफिर, मोहम्मद शमशेर, मोहम्मद दुखा, इनरवा नेपाल सुनसरी के मोहम्मद इरफान खान, उनकी पत्नी फातिमा, बच्चा 4 वर्षीय इस्माइल खान, दरभंगा कमरौली निवासी अरुण कुमार लाल दास, कजरा मधेपुरा निवासी अशोक कुमार यादव,राघोपुर सुपौल निवासी विष्णु देव पासवान, सिमराही सुपौल के उमेश पासवान, पवन यादव शामिल है। ट्रक ड्राइवर मुजफ्फरपुर के बहिलोरा गांव निवासी सुधीर कुमार राय की हालत काफी गंभीर है।
बाईट घायल यात्री
अरविन्द कुमार झा,मधुबनीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.