मधुबनी: जिले के भैरवस्थान थाना क्षेत्र के NH57 पर नरूआर गांव के समीप एक तेज रफ्तार से आ रही बस ने खरी ट्रक में ठोकर मार दी. ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक सड़क से 20 फिट नीचे जा गिरा. इस सड़क दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
घायल सवारी ने बताया कि सड़क पर ट्रक बनाने के दौरान सामने से आ रही बस ने टक्कर मार दी. ठोकर लगने से दर्जन से ऊपर बस यात्री एवं ट्रक चालक बुरी तरह घायल हो गये. भैरवस्थान थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सड़क हादसे की जैसे ही सूचना मिली तो एनएचआई एम्बुलेंस को सूचना दिया गया. सूचना मिलने के 10 मिनट के अंदर एम्बुलेंस से सभी घायल व्यक्ति को झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. दुर्घटनाग्रस्त बस सहरसा से पटना जा रही थी. कई घायलों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.गनीमत रही बड़ा हादसा होते होते टल गया.
घायलों में ये लोग हैं शामिल
ट्रक ड्राइवर मुजफ्फरपुर के बहिलोरा गांव निवासी सुधीर कुमार राय की हालत काफी गंभीर है. घायल यात्रियों में सुपौल जिला के ठूठी चापिन गांव निवासी मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद साफिर, मोहम्मद शमशेर, मोहम्मद दुखा, इनरवा नेपाल सुनसरी के मोहम्मद इरफान खान, उनकी पत्नी फातिमा, बच्चा 4 वर्षीय इस्माइल खान, दरभंगा कमरौली निवासी अरुण कुमार लाल दास, कजरा मधेपुरा निवासी अशोक कुमार यादव,राघोपुर सुपौल निवासी विष्णु देव पासवान, सिमराही सुपौल के उमेश पासवान, पवन यादव शामिल हैं.