मधुबनी: जिले में पचास लाख रुपये गबन करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूर्व मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी रंजीत कुमार मिश्रा को किया गिरफ्तार किया है. यह हरलाखी प्रखंड के निवर्तमान कार्यक्रम अधिकारी हैं. हरलाखी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि गबन के अभियुक्त कार्यक्रम अधिकारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
50 लाख गबन करने का मामला
जानकारी के अनुसार दरभंगा जिला अंतर्गत लेहरियासराय थाना के नाका नंबर-6 निवासी रंजीत कुमार मिश्रा साल 2013 में प्रखंड कार्यक्रम अधिकारी के पद पर पदस्थापित थे. उस समय सिसौनी पंचायत में मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार हुआ था. जिसमे करीब पचास लाख रुपये के घोटाला का मामला उजागर हुआ था और इनके खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. वर्तमान में समस्तीपुर जिले में पदस्थापित थे और छुट्टी पर घर आए हुए थे. इसी दौरान हरलाखी थाना पुलिस ने लहेरियासराय थाना पुलिस की मदद से इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पूरा मामला
- 50 लाख गबन करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार
- पूर्व मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी रंजीत कुमार मिश्रा पर लगा है आरोप
- 2013 में सिसौनी पंचायत में मनरेगा योजना में हुआ था घोटाला
- हरलाखी थाना पुलिस ने लहेरियासराय थाना पुलिस की मदद से हुई गिरफ्तारी