मधुबनी: बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जमकर बवाल काटा. गुस्साए शिक्षकों ने सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. शिक्षकों ने कहा है कि जब तक वरीय वेतनमान, एसीपी-1 और एसीपी-2 में मौजूद भारी अनियमितता में सुधार किया जाए.
प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के गेट पर बैठकर घंटों नारेबाजी की. उन्होंने साफ कहा है कि जब तक उनकी बातें नहीं मानी जाएगी, तब तक वे आंदोलन करते रहेंगे. आक्रोशित शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का घेराव किया.
जिला पदाधिकारी के खिलाफ खोला मोर्चा
संघ के प्रधान महासचिव महादेव मिश्र ने कहा कि तीन मांगों में से एक जो वेतन निर्धारण से संबंधित है उसके संबंध में निर्गत पत्र हो चुका है कि वेतन निर्धारण पूर्णतः जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना के द्वारा ही होगा. इसमें किसी अन्य पदाधिकारी के अनुमोदन की आवश्यकता नहीं है. इसी प्रकार हमारी अन्य सभी मांगें जिला शिक्षा पदाधिकारी को माननी ही होगी. लिखित आश्वासन मिलने के बाद ही धरना-प्रदर्शन खत्म होगा.