मधुबनी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने निश्चय यात्रा में 16 नवम्बर को मधेपुर प्रखंड प्रखण्ड स्थित जयदेव सल्हैता उच्च विद्यालय बड़ियरबा पहुंचेगे. वहीं, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभाग के अधिकारी दिन-रात एक कर कार्य को पूरा करने में जुटे हैं.
आपके लिए रोचक: मधेपुरा: प्रेस पास जारी होने के बावजूद CM के कार्यक्रम में मीडिया को नहीं मिली एंट्री
तैयारी का जायजा लेने पहुंचे आपदा प्रबंधन मंत्री
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के नेतृत्व में तीन दिनों के अंदर दिन-रात एक कर अधिकारियों ने सभा स्थल, हेलीपैड, विभिन्न विभागों के स्टॉल आदि को तैयार कर लिया गया है. वहीं, शुक्रवार को मुख्यमंत्री के सभा की तैयारी का जायजा लेने आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल, स्थानीय विधायक गुलजार देवी, पूर्व विधायक देवनाथ यादव पहुंचे. जहां उनलोगों ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कार्यक्रम को लेकर जानकारी ली.
अधिकारियों की चहल कदमी तेज
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों की चहल कदमी तेज है. जिले के डीएम शीर्षत कपिल अशोक, एसपी डॉ सत्यप्रकाश, डीडीसी सहित सभी विभागों के अधिकारियों ने सीएम के सभा स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही डीएम ने वहां मौजूद अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.