मधुबनीः कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. सरकार कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है. वहीं, जिले के जितवारपुर गांव के कलाकार दंपति रेमंत मिश्रा और उषा मिश्रा की मास्क पर मधुबनी पेंटिंग की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने मन की बात कार्यक्रम में सराहा है.
पीएम मोदी से सराहना मिलने के बाद कलाकारों के हौसले बुलंद हैं. आत्मनिर्भर भारत के तहत कलाकारों को रोजगार मिल रहे हैं. विधानसभा चुनाव में इस बार राजनीतिक दल मास्क पर अपने पार्टी का चिन्ह मधुबनी पेंटिंग से सवारने में लगे हुए हैं.
कलाकारों को मिल रहा रोजगार
कलाकार रेमंत मिश्रा ने बताया कई राजनीतिक दल मास्क पर अपनी पार्टी का चिन्ह बनाने के लिए संपर्क कर रहे हैं. इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं. कलाकारों को काम मिल रहा है और उनकी कमाई भी हो रही है. उन्होंने बताया कि वह सभी पार्टियों का ऑर्डर ले रहे हैं. राजनीतिक दल मधुबनी पेंटिंग से आकर्षित हो रहे हैं, इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं.