मधुबनी: बिहार के मधुबनी में पुलिस की छापेमारी के दौरान ने एक रेस्ट हाउस से तीन युवती और पांच युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर ये छापेमारी की गई. मामला बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के अनुमंडल कार्यालय के जेल के पास का है. सदर डीएसपी राजीव कुमार और बेनीपट्टी डीएसपी नेहा कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई.
पढ़ें-गोपालगंज में गेस्ट हाउस में छापा, आपत्तिजनक स्थिति में मिले 2 जोड़ी युवक-युवती
मधुबनी में रेस्ट हाउस में छापेमारी: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए रामा रेस्ट हाउस के संचालक लालू यादव समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं कार्वाई करते हुए फिलहाल रेस्ट हाउस को सील कर दिया गया है.
आपत्तिजनक स्थिति में युवक-युवतियां: बेनीपट्टी डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि बैंक लूट कांड में धाराएं आरोपी से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया था वो लोग रामा रेस्ट हाउस बेनीपट्टी में ठहरे हुए थे इसी को लेकर यह छापेमारी की गई. इसे लेकर सदर डीएसपी राजीव कुमार के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की गई. पुलिस की टीम जब रेस्ट हाउस पहुंची तो वहां आपत्तिजनक स्थिति में युवक और युवतियों को दबोचा गया. साथ ही रेस्ट हाउस के संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
"एक बैंक लूट कांड के आरोपी से पूछताछ की जा रही थी जिसमें उसने बताया कि वो लोग बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के अनुमंडल कार्यालय के जेल के पास रामा रेस्ट हाउस में ठहरे थे. इसे लेकर सदर डीएसपी राजीव कुमार के साथ संयुक्त रूप टीम बनाकर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान रेस्ट हाउस से आपत्तिजनक स्थिति में तीन युवती और पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया. साथ में संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है."-नेहा कुमारी, बेनीपट्टी डीएसपी