मधुबनी: लॉकडाउन के कारण लोगों की आवाजाही कम हो गई है. वातावरण शांत हो गया है. जिसके कारण जीव-जंतु भी जंगलों निकल कर रिहायशी इलाके में आने लगे हैं. कुछ ऐसा ही मामला जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड के महरैल गांव में देखने को मिला. जब जंगल से तेंदुआ भटक कर गांव में घुस गया है. तेंदुुए के कारण लोगों में दहशत है.
गांव में घुसा तेंदुआ
जिले के अंधराठाढ़ी के महरैल में तेंदुआ देखा गया. जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम और एक्सपर्ट टीम को दी गई. सूचना पर पहुंची एक्सपर्ट की टीम उसे पकड़ने की कोशिश में जुटी है. ताकि उसे सुरक्षित वापिस जंगल में छोड़ा जा सके.
वहीं, रेस्क्यू टीम डेंजर जोन में पहुचने के लिए निकल चुकी है. लोगों को घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही पुलिस और अधिकारी भी गांव में वन विभाग के अधिकारी के साथ मौजूद हैं.
'पकड़ने में जुटी रेस्क्यू टीम'
तेंदुआ को वन विभाग की टीम ढूंढ रही है. इसबीच एसडीएम शैलेश चौधरी ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है. उनका कहना है कि तेंदुआ कभी भी आक्रामक हो सकता है. ऐसे में उससे बचने के लिए घरों में रहना जरूरी है. लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वन्य जीव की हत्या नहीं होनी चाहिए. इसलिए इसको रेस्क्यू किया जा रहा है, ताकि इसे फिर से जंगल में छोड़ा जा सके.