मधुबनीः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर पूरे बिहार में 16 से 31 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. लेकिन जिला में लॉकडाउन का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. आम दिनों की तरह सड़कों पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसा लगता है कि लोगों को कोरोना का कोई भय नहीं है.
लॉकडाउन का लोग नहीं कर रहे पालन
जिले में लगातार कोरोना के संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. वहीं जिला प्रशासन ने जिले के सभी अधिकारियों को बिना मास्क लगाए लोगों से जुर्माना वसूलने का आदेश दे दिया है. उसके बाद भी लोग बिना मास्क लगाए हुए सड़कों पर भीड़ लगा रहे हैं.
सड़कों पर लोगों की भीड़
वहीं, आवश्यक सेवाओं की दुकानों को छोड़ अन्य दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया गया है, लेकिन अधिकांश दुकानें खुली रहती हैं. अब प्रशासन को सख्ती बरतने की जरूरत है. बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या 660 हो गई है. वहीं, अबतक 2 लोगों की मौत हो चुकी है.